Redmi Note 10 Pro और नोट 10 प्रो मैक्स का नया वेरियंट भारत में हुआ लॉन्च, भारी डिस्काउंट के साथ मिलेगा फ़ोन
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी नोट 10 प्रो (Redmi Note 10 Pro) और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स (Redmi Note 10 Pro Max) का नया Dark Nebula कलर वेरिएंट बीते दिन भारत में लॉन्च कर दिया है. बतादें, इससे पहले दोनों डिवाइस को Vintage Bronze, Glacial Blue और Dark Night कलर वेरिएंट में पेश किया गया था. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। बता दें कि हाल ही में Redmi Note 10S को कॉस्मिक पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है.
2500 रुपये की छूट के साथ खरीदें फोन
Redmi Note 10 Pro के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं Redmi Note 10 Pro Max के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है. बतादें, कंपनी की वेबसाइट से इस फोन को आप 2500 रुपये तक के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं. फोन को इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा.
Redmi Note 10 Pro की स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 732G प्रोसेसर मिलेगा. वहीं, यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है. अन्य फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 10 प्रो में 16MP सेल्फी कैमरा के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी सेंसर 64MP का है. जबकि इसमें अन्य सेंसर के तौर पर 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लें, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है.
Redmi Note 10 Pro Max के फीचर
Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 732G प्रोसेसर और 5020mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 16MP के सेल्फी कैमरा के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें पहला 108MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 5MP का टेली-मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है.
ये भी पढ़ें: Smartphone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, तो अपनाएं ये आसान सी ट्रिक