Smartphone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, तो अपनाएं ये आसान सी ट्रिक

 
Smartphone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, तो अपनाएं ये आसान सी ट्रिक

स्मार्टफोन आजकल हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है क्योंकि आज के समय में हमारे ज्यादातर काम स्मार्टफोन ही करता है चाहे सोशल मीडिया हो, ऑनलाइन पढना हो या फिर किसी को मेल भेजना हो ये सारे काम हमारा स्मार्टफोन ही करता है. स्मार्टफोन के आ जाने से काफी सुविधा भी हुई है और समय की भी बचत होती है. आजकल के स्मार्टफोन में हाई क्वालिटी कैमरा, तेज प्रोसेसर और ज्यादा रैम देखने को मिलती है लेकिन जब बात बैटरी की आती है तो हमें बैटरी को लेकर हमेशा शिकायत ही रहती है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बैटरी के मामले में उतना इम्प्रूवमेंट नहीं कर पाई जितना कि बाकि सेक्टर में किया है. बैटरी सभी यूजर्स की अहम जरूरत है क्योंकि सभी यूजर्स अपना फोन हमेशा चार्ज देखना चाहते हैं आजकल काफी सारे काम तो स्मार्टफोन से ही होते हैं और अगर आप कोई जरूरी काम रहे हो और बीच में स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाए तो बङी दिक्कत होती है. वैसे आजकल ज्यादातर कंपनियां अपने स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग दे रही है लेकिन फिर भी इससे कोई खास फर्क नहीं पङता. क्योंकि बैटरी चाहे कितनी भी फास्ट चार्ज क्यूं ना हो, वो डिस्चार्ज होने में ज्यादा समय लेती. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तरीक़े है जिनको फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को काफी हद तक डिस्चार्ज होने से बचा सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीक़े बताएंगे जिनको इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को काफी बचा सकते हैं.

ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले को ऑफ रखें:

अगर आपका फोन ज्यादा डिस्चार्ज होता है तो आपको ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर को बंद रखना चाहिए. क्योंकि इसको बंद करने से बैटरी की खपत कम होती है और बैटरी ज्यादा बैकअप देती है साथ ही अगर आपके फोन में AMOLED डिस्प्ले है तो आपको फोन स्क्रीन पर ब्लैक वालपेपर रखने चाहिए. क्योंकि AMOLED डिस्प्ले साधारण डिस्प्ले की तुलना में ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है इसलिए हमेशा ब्लैक वालपेपर लगाएं ताकि बैटरी खपत कम हो और आपके फोन की बैटरी ज्यादा बैकअप दे.

WhatsApp Group Join Now

लोकेशन एक्सेस करने वाले ऐप्स को बंद रखें:

हमारे स्मार्टफोन पर ज्यादातर ऐप्स ऐसे होते हैं जो लोकेशन को एक्सेस करते हैं इससे फोन की बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है इसलिए जिन ऐप्स में लोकेशन एक्सेस की जरूरत नहीं है उन ऐप्स में लोकेशन फीचर को बंद कर दीजिए, ताकि आपके फोन की बैटरी कम से कम डिस्चार्ज हो. इसलिए जितना संभव हो लोकेशन फीचर को बंद रखें, ताकि आपके स्मार्टफोन की बैटरी बिल्कुल कम डिस्चार्ज हो. और अपने फोन में GPS को भी बंद रखें.

Airplane Mode को ऑन रखें:

जितना हो सके अपने स्मार्टफोन में Airplane Mode ऑन रखें, क्योंकि Airplane Mode भी बैटरी बचाने में काफी मदद करता है. इसलिए जब आप सो रहे हों या अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तो अपने फोन को Airplane Mode पर डाल दीजिए, ताकि बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स और बाकि सारे फंक्शन बंद हो जाये. इसलिए जब आप अपने फोन को इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तो Airplane Mode को ऑन कर दीजिए. जिससे आपके फोन की बैटरी कम से कम कंज्यूम हो.

ऑटो सिंक ऑफ करें:

आपको अपने स्मार्टफोन में ऑटो सिंक को हमेशा बंद रखना चाहिए, क्योंकि ये बहुत ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है इसलिए ऑटो सिंक का खास ध्यान रखें. वैसे ऑटो सिंक के ऑन होने से ऐप्स अपने आप को ऑटोमैटिक रिफ्रेश करते रहते हैं ताकि आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल सके. जैसे- Gmail कैलेंडर और ट्विटर जैसे ऐप्स अपने आप ऑटोमेटिक रिफ्रेश करते रहते हैं इसका फायदा ये है कि आपको समय पर अपडेट्स मिलती रहती है लेकिन नुकसान ये है कि ये सब ऑटो सिंक की मदद से होता है और ऑटो सिंक बहुत ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है. अगर आप इन ऐप्स में ऑटो सिंक बंद करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाना होगा और फिर Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है वहाँ पर आपको ऑटो सिंक ऑफ का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें, फिर आपका ऑटो सिंक हमेशा के लिए बंद हो जाएगा और आपके फोन की बैटरी भी काफी हद हद तक बचेगी.

Android अपडेट समय पर करें:

आपको अपने स्मार्टफोन में ऐप्स को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए, क्योंकि ये अपडेट्स आपके फोन की बैटरी को डिस्चार्ज होने से बचाते हैं क्योंकि ज्यादातर ऐप्स डेवलपर्स मैमोरी और बैटरी को बेहतर बनाने के लिए ही अपडेट्स देते हैं ताकि आपके फोन की मैमोरी और बैटरी लाइफ बढ सके. इसलिए जब भी आपके फोन में ऐप्स का अपडेट आए तो उसे तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए, जिससे आपके फोन की बैटरी बिल्कुल कम खर्च होगी.

यह भी पढें: IPhone 13 में बिना नेटवर्क कर सकेंगे कॉल और मैसेज! मिल सकता हैं सैटेलाइट फीचर

Tags

Share this story