Redmi Note 13 Series: 200MP कैमरे के साथ दीवाना बनाने आ रहा नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास
Redmi Note 13 Series: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन नोट 13 सीरीज (Redmi Note 13 Series) को देश में लॉन्च करने जा रही है. इसमें कंपनी रेडमी नोट 13 (Note 13) और रेडमी नोट 13 प्रो (Note 13 Pro) को लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ को मार्केट में उतारेगी. इसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे में 1/1.4-इंच का पर्याप्त सेंसर साइज भी प्राप्त होगा.
Redmi Note 13 Series Specifications
आपको बता दें कि Redmi Note 13 सीरीज़ का स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200-Ultra चिप प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इस फोन में आपको बेहतरीन स्टोरेज भी देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक इस फोन में 12 और 16 जीबी रैम भी दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 128जीबी और 256 जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराई जाएगी. हालांकि इसे माइक्रोएसडी की मदद से 1 टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस फोन में 32 से 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है. वहीं इन स्मार्टफोन के साइड में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया जा सकता है.
Redmi Note 13 Series Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस पोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे फोन को करीब 35 हजार से 40 हजार रुपए तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रेडमी का आगामी स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Motorola G54 5G 12GB रैम के साथ बेहद धांसू है मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत