1.55-इंच डिस्प्ले, GPS के साथ Redmi Watch 2 Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

 
1.55-इंच डिस्प्ले, GPS के साथ Redmi Watch 2 Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स
Xiaomi ने आज भारत में Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ Redmi Watch 2 Lite लॉन्च किया है. Redmi Watch 2 Lite को शुरू में पिछले साल के अंत में Redmi Watch 2 के टोन्ड-डाउन वर्जन के रूप में पेश किया गया था. अब कंपनी बजट-केंद्रित ग्राहकों को टारगेट करने के लिए डिवाइस को भारतीय बाजार में लेकर आई है.

Redmi Watch 2 Lite स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi ने पिछले साल Redmi Smart Band Pro के साथ Redmi Watch 2 Lite लॉन्च किया था. Watch 2 Lite में 320 x 360 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.55 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है. यह Redmi Watch 2 की तरह AMOLED डिस्प्ले नहीं है. हालांकि Watch 2 Lite 5ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है. Watch 2 Lite की एक अन्य प्रमुख यूएसपी जीएनएसएस चिपसेट की उपस्थिति है जो डिवाइस पर स्टैंडअलोन जीपीएस नेविगेशन टास्कों को एक्टिव करता है. डिवाइस जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और बीडीएस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. Watch 2 Lite भी 100+ फिटनेस मोड के साथ आता है साथ ही 17 डेडिकेटेड ट्रेनिंग एक्टिविटीज मोड जैसे योग, HIIT, ट्रेडमिल, आउटडोर साइकिलिंग भी इसमें दिए गए हैं. https://twitter.com/RedmiIndia/status/1501470065740632066 हेल्थ फीचर्स के लिए यह Redmi स्मार्टवॉच फुल डे हार्ट मॉनिटरिंग, ​​​​SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रीदिंग मोड और महिलाओं के लिए मेन्स्ट्रुयल साइकिल के साथ आती है. बैटरी की बात करें तो, डिवाइस में 262mAh की बैटरी है जो नियमित उपयोग के साथ एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है.

Redmi Watch 2 Lite कीमत और उपलब्धता

Redmi Watch 2 Lite को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में €69.99 यानी 5,876 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालांकि डिवाइस भारत में 4,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है. यह कलर ऑप्शंस - आइवरी, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है. 15 मार्च से Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon India, Reliance Digital और अन्य ऑफ़लाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi Note 11 Pro+ 5G, Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन्स, जानें इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Tags

Share this story