Jio का ये फोन है बेहद धांसू, मात्र 1299 रुपए में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स

 
Reliance Jio Phone

Reliance Jio Phone: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हालही में अपना एक नया फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक बेहद ही सस्ता फोन है. इस फोन में कंपनी ने दमदार बैटरी केसाथ ही कई बेहतरीन फीचर्स दिए हुए हैं जिसे देख आप भी इसे खरीदने के लिए दौड़ पडेंगे. दरअसल कंपनी न Jio भारत B1 फीचर फोन को बाजार में उतारा है. वहीं Jioभारत B1 JioPay ऐप के माध्यम से वीडियो और UPI पेमेंट जैसी सुविधाएं को भी सपोर्ट करता है.

Jio Bharat B1 Design

आपको बता दें कि Jio भारत B1 फोन के डिजाइन को मैट और ग्लॉसी से तैयार किया गया है. इस फोन में मैट फिनिश बैक पैनल दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक बड़ा डिस्प्ले भी प्रदान कराया है. कंपनी के अनुसार ये फोन कई दिनों तक का बैटरी बैकअप प्रदान करती है.

Jio Bharat B1 Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस नए किफायती फोन में 2.4-इंच का डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. वहीं ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ वीडियो कंटेंट की भी सुविधा लोगों को प्रदान करता है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. कंपनी के अनुसार ये बैटरी एक बार चार्ज पर कई दिनों तक का बैकअप प्रदान करती है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा Jioभारत B1 JioCinema, JioSaavn और JioPay (UPI) जैसे एप्स को भी सपोर्ट करता है. वहीं ये फोन 23 मूल भाषाओं को भी सपोर्ट करने में सक्षम है.

Jio Bharat B1 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए फोन Jioभारत B1 की कीमत मात्र 1,299 रुपए रखी है. वहीं इसे कंपनी ने चिकने ब्लैक रंग में बाजार में उतारा है. साथ ही इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट या किसी भी कंपनी के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई किफायती फोन खरीदना चाहते हैं तो ये नया जियो फोन एक फायदे का सौदा हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंOnePlus Smartphones Discount बेहद सस्ते में मिल रहे ये वनप्लस स्मार्टफोन्स जानें डिटेल्स

Tags

Share this story