Retro Handset: पुरानी यादें ताजा करेगा ये नया रिसीवर! स्मार्टफोन में लगाकर खुलकर करें बातें, जानें प्राइस

 
Retro Handset: पुरानी यादें ताजा करेगा ये नया रिसीवर! स्मार्टफोन में लगाकर खुलकर करें बातें, जानें प्राइस

Retro Handset: पुराने जमाने में बेसिक फोन आते थे जिनमें बटने होती थी और लोग रिसीवर को हाथ में लेकर किसी को भी फोन लगाते थे. अब बदलते जमाने में स्मार्टफोन आने लगे हैं जिन पर बात करने में आज भी बहुत से लोगों को दिक्कत होती है खासकर जैसे दादा, दादी या अन्य लोग. वहीं अगर आप अब फिर ऐसा ही फोन रिसीवर लेना चाहते हैं जिससे आप आसानी से बात कर सकें तो चिंता न करें क्योंकि बाजार में एक ऐसा ही रिसीवर आ गया है जिसे आप अपने फोन में लगाकर दिनभर बातें कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं...

दरअसल, हम आपसे जिस गैजेट की बात कर रहे हैं उसका नाम ASTOUND XII-100 60s Micro: Retro handset/Vintage handset/Retro Receiver Wired Headset है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे 50 प्रतिशत की छूट के साथ 599 रुपये में ले सकते हैं. वैसे तो इसकी वास्तविक कीमत 1,199 रुपए है.

WhatsApp Group Join Now

ये है इसकी खासियत

अगर बात करें खासियत की तो ये एक रिसीवर हेडसेट है जो रेट्रो स्टाइल में मिला करता था और ग्राहक इसे डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इसकी मदद से लोगों से कॉल पर बातचीत कर सकते हैं. इसमें आपको एक बड़ा वायर और 3.5 mm का जैक मिल जाता है जिसकी बदौलत आप इसे स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे. हर उम्र के लोग इस गैजेट को काफी पसंद करते हैं और आप भी इसे मंगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अब एक घंटे में छत पर उड़कर आएगा ऑर्डर! अमेजन ने इन राज्यों में शुरू की ये सुविधा

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story