खुलासा: भारत में OnePlus RT की महज इतनी होगी कीमत, जानिए इसके तगड़े फीचर्स
दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus RT लॉन्च करने वाली है अगर आप भी OnePlus RT का इंतजार कर रहे हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारत में OnePlus RT की कीमत कितनी होगी इस बात का खुलासा हो गया है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus RT भारत में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा जिसमें एक 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और दूसरा 6GB रैम + 128GB स्टोरेज होगा. माना जा रहा है कि OnePlus RT फोन OnePlus 9RT का रीब्रांडेड वर्जन होगा.
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में OnePlus RT की कीमत 40 हजार रुपये से 44 हजार रुपये के बीच हो सकती है. वहीं अब 'द इंडियन मोबाइल' के मुताबिक भारत में OnePlus RT के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रूपये हो सकती है वहीं इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 34,999 रूपये हो सकती है.
फीचर्स की बात करें तो OnePlus RT में 6.62-इंच का FHD+ सैमसंग E4 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा और ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP का सोनी IMX766 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा, 16MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का मैक्रो लैंस दिया गया है फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस होगा.
कनेक्टिविटी के लिए OnePlus RT में ब्लूटूथ V5.2, Wi-Fi 6, जीपीएस, ए जीपीएस, 4G LTE, 5G, यूएसबी Type-C पोर्ट और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है जो 65T फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. उम्मीद है कि OnePlus RT आने वाली 16 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है और इस फोन के साथ OnePlus Buds Z2 भी लॉन्च हो सकते हैं.
यह भी पढें: खुशखबरी: इन Xiaomi स्मार्टफोन को मिलेगा सबसे पहले MIUI 13 का अपडेट, देखिए लिस्ट