Sell Old Phone: घर पर पड़े पुराने फोन को हलके में ना लें! बेचने पर मिल रही बढ़िया कीमत, जानें प्रोसेस
Sell Old Phone: हर किसी के घर में एक फोन जरूर खराब पड़ा होगा जो किसी काम का नही होता है. नया स्मार्टफोन लेने के बाद पुराने फोन को इमरजेंसी के तौर पर रख लिया जाता है. अब आपको घर पर रखने की जरूरत नही है क्योंकि आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर आराम से बेच सकते हैं.
पुराने फोन बेचने के बाद इसकी कीमत आपको कैश मिलेगी. अक्सर लोग सोचते हैं कि पुराने फोन की कीमत तो अच्छी मिलेगी नही इसलिए इसे इमरजेंसी के तौर पर रख लेते हैं. ऐसा करने पर फोन की बैट्री जल्दी खराब हो जाती है और फोन उतना अच्छा काम नही करता है.
Sell Old Phone कौन सी वेबसाइट पर करें
आप अपना पुराना फोन cashify.com पर आराम से बेच सकते हैं. यहां आपको अपने पुराने फोन की मनमुताबिक कीमत मिल सकती है. बशर्ते फोन की कंडीशन ठीक हो. पुराने फोन अक्सर हैंग होने लगते हैं या बैटरी जल्दी ड्रेन होने लगती है. ऐसे में पुराने फोन चलने में भी स्लो हो जाते हैं.
पुराने फोन को बेचने का क्या है प्रोसेस
आप आसानी से cashify.com वेबसाइट पर अपना पुराना फोन बेच सकते हैं. हर जगह आपको वो कीमत नही मिलेगी जो इस वेबसाइट पर मिल जाएगी. सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा. फिर अपना लोकेशन डालना होगा. इसके बाद आपको जो फोन बेचना है वो मॉडल डालना होगा. इसमें आपको ये भी बताना होगा कि ये कब आपने खरीदा था. फिर आपको फोन नम्बर या ईमेल डालना होगा. स्क्रीन में आपको पुराने फोन की कीमत दिख जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 Smartphone: अब पानी में भीगने की नो टेंशन! आ रहा है वॉटरप्रूफ मोबाइल, जानें क्या है इसकी खासियत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट