comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकSamsung A Series: धमाकेदार एंट्री के साथ सैमसंग के दो बाजार में Oneplus को देंगे कड़ी टक्कर, जानिए खूबी

Samsung A Series: धमाकेदार एंट्री के साथ सैमसंग के दो बाजार में Oneplus को देंगे कड़ी टक्कर, जानिए खूबी

Published Date:

Samsung A Series: सैमसंग ने भारत में A-Series के दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. भारत में इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 28 मार्च से शुरू होगी. इनमें Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G शामिल हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले दी गई है और 120Hz की रिफ़्रेश रेट है. ये पिछले साल के Galaxy A53 और Galaxy A33 के सक्सेसर के रूप में आए हैं. इसके अलावा फोन में AMOLED डिस्प्ले और कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं. दोनों स्मार्टफोन के डिज़ाइन कंपनी के फ़्लैगशिप सीरीज़ Galaxy S23 से इंस्पायर्ड है. क्योंकि बैक पैनल में कैमरा सेटअप देखने में Galaxy S23 जैसा ही लग रहा है.

दोनों ही फोन पानी और धूल प्रतिरोधी हैं. इनको IP67 रेटिंग मिली है. यूजर 16 मार्च से 27 मार्च तक उपकरणों की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी A54 Exynos 1380 SoC द्वारा संचालित होता है. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.

Samsung A Series की क्या है कीमत

गैलेक्सी A54 5G के बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी क़ीमत 38,999 रुपये है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इस वेरिएंट की क़ीमत 40,999 रुपये है. गैलेक्सी A34 के बेस वेरिएंट की क़ीमत 30,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 32,999 रुपये है. यहाँ भी 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स हैं.

सैमसंग गैलेक्सी A54 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का डेप्थ यूनिट मिलता है. A34 MediaTek Dimensity 1080 SoC द्वारा संचालित होता है. फोन में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें भी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Chhotu Projector: अब घर बैठे बड़े पर्दे पर लीजिए सिनेमा का मजा, जानें खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...