Samsung Galaxy A Series: आज से खरीद सकेंगे सैमसंग A14 और A23 5G स्मार्टफोन, 50MP का दिया है शानदार कैमरा, जानें कीमत

 
Samsung Galaxy A Series: आज से खरीद सकेंगे सैमसंग A14 और A23 5G स्मार्टफोन, 50MP का दिया है शानदार कैमरा, जानें कीमत

Samsung Galaxy A Series: लोगों के दिलों में सैमसंग हमेशा से अपनी एक खास जगह बनाए हुए है. जो लोग एक बार सैमसंग स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर लेते हैं वो बार-बार सैमसंग का ही फोन खरीदना पसंद करते हैं. इस बार सैमसंग ने अपने कस्टमर्स के लिए 5G स्मार्टफोन लेकर आया है वो भी बजट रेंज में हैं. कंपनी ने गैलेक्सी सीरीज के दो 5G फोन पेश किये हैं.

गैलेक्सी A सीरीज के दो नए 5G फोन A14 और A23 दमदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं. ये दोनों स्मार्टफोन आज से यानी 20 जनवरी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. A14 5G की डिजाइन काफी प्रीमियम है. इसे लेजर बैक पैनल के साथ पेश किया गया है. यह फोन डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में मिल जाएंगे. वहीँ A23 5G में सिल्वर, ऑरेंज और लाइट ब्लू कलर मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy A Series की क्या है कीमत

सैमसंग गैलक्सी A23 5G फोन के 6GB रैम वाले वैरियंट की कीमत 22,999 रूपए है. वहीँ 8GB रैम वाले वैरियंट की कीमत 24,999 रूपए है. सैमसंग गैलक्सी A14 5G फोन के 4GB रैम वाले वैरियंट की कीमत 16,499 रूपए है, 6GB रैम वाले वैरियंट की कीमत 18,999 रूपए है. वहीँ 8GB रैम वाले वैरियंट की कीमत 20,999 रूपए है.

Samsung Galaxy A Series: आज से खरीद सकेंगे सैमसंग A14 और A23 5G स्मार्टफोन, 50MP का दिया है शानदार कैमरा, जानें कीमत
samsung A23

दोनों सीरीज के क्या हैं फीचर्स

गैलेक्सी A23 में फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर, 2MP का डेप्थ यूनिट सेंसर और 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G/4G/3G/2G हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी A14 में रियर पैनल पर f/1.8 अपर्चर के साथ 50.0+2.0+2.0 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. सेफ्टी के लिए फोन में गोरिल्ला ग्साल और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर मिलते हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G/4G/3G/2G हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Apple MacBook Pro ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, 8K डिस्प्ले सपोर्ट के साथ मिल रहा 22 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत

Tags

Share this story