Samsung Galaxy M14: 6000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत

 
Samsung Galaxy M14: 6000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Samsung Galaxy M14: सैमसंग के स्मार्टफोन को भारत में सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं. जब से 5G लॉन्च हुआ है तब से कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. इसी श्रेणी में सैमसंग ने अपना ब्रांड न्यू गैलक्सी M14 लॉन्च किया है. ये फोन दिखने में काफी स्टाइलिश है. बैक कैमरा काफी आकर्षक डिजाइन में दिए हुए हैं. ये कम बजट वाला स्मार्टफोन है. ये ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी हुई है जो काफी दमदार है. सैमसंग के इस फोन का मेन लेंस 50MP का है. इसमें आपको सैमसंग का रेगुलर डिजाइन, वॉटरड्रॉप नॉच, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

फोन में 6.6-inch का डिस्प्ले, Exynos 1330 प्रोसेसर, Android 13 OS और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फोन 21 अप्रैल की दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन को Amazon और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 यूज किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy M14 की क्या है कीमत

कंपनी ने इस डिवाइस को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Samsung Galaxy M14 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 13,490 रुपये है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,990 रुपये में आता है. स्मार्टफोन Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. ये हैंडसेट ग्लोबल मार्केट में मार्च में लॉन्च हुआ था.

सैमसंग फोन का कैसा है कैमरा

ये ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन में 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है. फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड One UI 5.0 पर काम करता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Noise Smartwatch: हार्ट सेंसर और साइकिल ट्रैकर के साथ आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Tags

Share this story