Samsung ने Galaxy Tab S7 FE और टैब A7 लाइट भारत में किए लॉन्च, जानें दमदार फ़ीचर्स

 
Samsung ने Galaxy Tab S7 FE और टैब A7 लाइट भारत में किए लॉन्च, जानें दमदार फ़ीचर्स

Samsung के अपने दो पावरफुल टैबलेट को आज यानी 18 जून 201 को भारत में लॉन्च कर दिया हैं. यह टैबलेट हैं - Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7. दोनों सैमसंग टैबलेट्स को सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. बतादें सैमसंग के इन दोनों टैब की सेल ऐमजॉन और ऑफिशल वेबसाइट पर 23 जून से शुरू होगी.

Samsung Galaxy Tab S7 FE स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जिसमें 12.4 इंच (2,560x1,600 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है. यह टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है. हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक दिया गया है. फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SamsungIndia/status/1405968400577404939?s=20

आपको इसमें डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ AKG द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं. इस टैब में 10,090एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. कंपनी का दावा है कि इस टैब का इस्तेमाल 12 घंटे तक किया जा सकता है. बतादें Galaxy Tab S7 FE टैब के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है. जबकि इसका 6GB +128GB वेरिएंट 50,999 रुपये में आएगा.

Samsung Galaxy Tab A7 Lite स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 लाइट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें कंपनी ने 8.7 इंच WXGA+ (1,340x800 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 15:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है. इसके अलावा, यह टैब ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. गैलेक्सी टैब ए7 लाइट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

https://twitter.com/SamsungIndia/status/1405974852058730501?s=20

कनेक्टिविटी विकल्प में एलटीई (वैक्लपिक), वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है. इस टैबलेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है, साथ ही इसमें Dolby Atmos सपोर्ट भी है. इस टैबलेट में 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. टैब का डायमेंशन 212.5x124.7x8.0mm और भार 366 ग्राम है.

हालांकि, इसके एलटीई मॉडल का भार 371 ग्राम है. बतादें Galaxy Tab A7 Lite के 3GB + 32GB LTE वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. जबकि वाई-फाई मॉडल 11,999 रुपये में आएगा.

ये भी पढ़े: मोबाइल से पढ़ने वाले बच्चों के लिए Samsung लाया टैब का ऑफर, टीचर्स को भी फायदा

Tags

Share this story