10,090mAh की दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S7 FE भारत में हुआ लॉन्च, मिल रही है 18,000 रुपये तक की छूट

 
10,090mAh की दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S7 FE भारत में हुआ लॉन्च, मिल रही है 18,000 रुपये तक की छूट

सैमसंग इंडिया ने अपने गैलेक्सी टैब एस7 एफई (Samsung Galaxy Tab S7 FE) का Wi-Fi वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इसे S Pen के साथ पेश किया है. इस टैबलेट में डॉल्बी एटमस सपोर्ट और 10,090 एमएएच की बैटरी दी गई है. तो चलिए जानते हैं Samsung Galaxy Tab S7 FE WiFi वेरिएंट की कीमत और ऑफर्स. Samsung Galaxy Tab S7 FE को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy Tab S7 FE (वाई-फाई) की भारत में कीमत

गैलेक्सी टैब एस7 एफई का वाई-फाई टेबलेट 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में भारत में आया है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये (~ $ 576) है. यह टैब मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर, मिस्टिक ग्रीन और मिस्टिक पिंक जैसे रंगों में पेश किया गया है. बता दें कि टैब एस7 एफई का एलटीई वर्जन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज जैसे ऑप्शन में आया था. इन वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये (~$644) और 50,999 रुपये (~$699) है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SamsungIndia/status/1433349766403002370?s=20

Tab S7 FE (वाई-फाई) को खरीदने वाले ग्राहक HDFC बैंक के कार्ड से इस टैब को खरीदने पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक, कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये और 14,200 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy Tab S7 FE WiFi वेरिएंट के फीचर्स:

Samsung Galaxy Tab S7 FE को 12.4 इंच का WQVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2560x1600 है. यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है जो One UI पर आधारित है. यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है जो 4 जीबी रैम से लैस है. इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Samsung Galaxy Tab S7 FE में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 10090 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें: Smartphone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, तो अपनाएं ये आसान सी ट्रिक

Tags

Share this story