Samsung Galaxy Watch 5: स्ट्रेस लेवल को मॉनिटर करेगी ये स्मार्टवॉच, जानें क्या है कीमत

 
Samsung Galaxy Watch 5: स्ट्रेस लेवल को मॉनिटर करेगी ये स्मार्टवॉच, जानें क्या है कीमत

Samsung Galaxy Watch 5: बाजार में ऐसी कई स्मार्टवॉच हैं जो आपकी हेल्थ को मॉनिटर करती हैं. बात जब एक्यूरेसी की हो तो सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 सबसे आगे है. यह वॉच एंड्रॉइड वॉचेस में 'वन ऑफ द बेस्ट' कही जाती हैं.

Samsung Galaxy Watch 5 हेल्थ के मामले में है सुपर

बिजनेस और जॉब दोनों में स्ट्रेस लेवल काफी ज्यादा होता है. ऐसे में आपके शरीर में होने गतिविधियों का ध्यान भी रखना बेहद जरुरी है. इस स्मार्ट वॉच से आप अपनी स्लीप को ट्रैक कर सकते हैं. आपके सोने का पैटर्न कैसा है. आप सेट भी कर सकते हैं कि आपको कब सोना चाहिए और कब उठना चाहिए. इसमें आप अपने स्टेप्स काउंट कर सकते हैं. ये स्मार्ट वॉच एक्सरसाइज या जिम करते समय काफी मदद करती है.

Samsung Galaxy Watch 5: स्ट्रेस लेवल को मॉनिटर करेगी ये स्मार्टवॉच, जानें क्या है कीमत
Image credit: webmedia

इसके डिस्प्ले में 1.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले के साथ व्यूइंग एक्सपीरियंस में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई. आप धूप में भी आसानी से इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. ऊपर से नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर आपको ब्राइटनेस का ऑप्शन मिल जाएगा. आप यहां से ब्राइटनेस एडजस्ट कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

नेक्स्ट पीरियड डेट भी बताती है ये स्मार्टवॉच

इसके बैक पैनल पर Samsung BioActive सेंसर मौजूद है जो आपकी हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मांपने में मदद करता है. इस स्मार्ट वॉच से आप अपना BMI भी जांच सकते हैं. आप अपना हार्ट रेट भी इससे माप सकते हैं. इसके साथ ही आप स्ट्रैस लेवल भी माप पाएंगे और नेक्स्ट पीरियड डेट भी आप जांच पाएंगे.

स्मार्ट वॉच के सभी मोड्स और हेल्थ सेंसर्स जो रिजल्ट देते हैं वो एक्यूरेट हैं. ये वॉच ये भी बताती है कि अब आप बहुत देर से बैठे हैं और अब आपको उठकर चलना चाहिए. Samsung Galaxy Watch 5 (44mm) की कीमत 30,999 रुपये है. परफॉर्मेंस, सेंसर्स और इंटरफेस के मामले में यह वॉच काफी अच्छी है. अपने स्वास्थ्य का ख्याल इस स्मार्ट वॉच की मदद से आराम से रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Infinix 5G Test: OMG! 100 या 200 नही बल्कि छप्पर फाड़ इंटरनेट स्पीड, जानें पूरी डिटेल

Tags

Share this story