Samsung Galaxy Z Fold4 और Flip4 के स्पेशिफिकेशन हुए लीक, जानिए क्या मिलेगा खास
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung फिलहाल नेकस्ट जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिनका नाम Galaxy Z Fold4 और Flip4 होगा. ये दोनों ही फोन प्रीमियम कैटेगरी के फोन है जो जल्द ही पावरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे. हाल ही में सामने आई GSMArena की एक रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों ही फ्लैगशिप फोन में सेल्फी के लिए एक शानदार अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलने की उम्मीद है और यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों फोन में इस बार रियर कैमरा में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा.
उम्मीद है कि Galaxy Z Fold4 एक नए हिंज के साथ आएगा. और ये बेहतर वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के साथ आएगा. कहा यह भी जा रहा है कि इसकी बैटरी पहले वाले मॉडल के जैसी ही होगी उसमें ज्यादा कोई बदलाव नहीं मिलेगा. नए हिंज के साथ आने के कारण ये प्रीमियम फोन पहले वाले मॉडल की तुलना में काफी हल्का होगा. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Z Fold4 में अंडर-डिस्प्ले कैमरा और पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है और माना जा रहा है कि यह फोल्डेबल फोन पहले की तुलना में काफी हल्का भी होगा.
ये दोनों स्मार्टफोन कब लॉन्च होंगे, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि Galaxy Z Fold4 और Flip4 अगले साल 2022 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकते हैं लेकिन ये सिर्फ अनुमान है फिलहाल पक्की कोई जानकारी नहीं है ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होंगे. लेकिन एक बात तो तय है कि ये दोनों स्मार्टफोन पावरफुल स्पेशिफिकेशन के साथ आएंगे.
अगर इन स्मार्टफोन के उपलब्ध मॉडल के कीमत की बात करें तो Galaxy Z Fold3 और Flip3 फिलहाल मार्केट में उपलब्ध है. Fold 3 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रूपये है वहीं 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,57,999 रूपये है. अगर Galaxy Z Flip3 की बात करें तो इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रूपये है और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 88,999 रूपये है.
यह भी पढें: WhatsApp से पेमेंट करना हुआ आसान, चैट कंपोजर बॉक्स में एड हुआ रुपये का सिंबल, जानिए फीचर्स