Saste LED Bulb: बिजली बिल से चाहते हैं मुक्ति तो फटाफट लगा लें ये बल्ब, जानें कीमत
Saste LED Bulb: घर के बिजली का बिल आपकी जेब पर भारी पड़ रहा है तो फटाफट एलईडी बल्ब खरीद लें. आज हम आपको कुछ ऐसे बल्ब के बारे में बताएंगे जो बेहद सस्ते है. इन बल्ब की खासियत है कि ये सभी बिजली की बचत करने में काफी आगे हैं. एलईडी बल्ब बैटरी काफी ड्यूरेबल और लॉन्ग लाइफ वाली है जो काफी अच्छा पावर बैकअप देती है. ये सभी बल्ब एक से दो साल की वारंटी के साथ आ रहे हैं. इनकी क्वालिटी काफी अच्छी है और यह एनर्जी सेविंग करने में आगे है.
आजकल हर कमरे में अलग लाइट लगी होती हैं और कुछ फैंसी भी होती हैं. अगर आप चाहते हैं कि घर इन फैंसी लाइट से बहुत महंगा पड़ रहा है तो आप इन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.
Saste LED Bulb की क्या है कीमत
बाजार में ये बल्ब आपको अलग-अलग कंपनी के मिल जाएंगे जो 9 वॉट के होते हैं. इस रेंज में सिस्का बल्ब ये बल्ब 90% कम एनर्जी खर्च करते हैं.इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 115 रुपए है. इन एलईडी बल्ब को आप अपने रूम, हॉल और किचिन जैसी किसी भी जगह पर लगा सकते हैं. इनसे आपके कमरे कई गुना ज्याद रोशन रहेंगे.
एक दूसरा बल्ब विप्रो कंपनी का आता है. 9 वाट की पावर वाले इस बल्ब का बेस B22 दिया गया है. इस एलईडी बल्ब की रोशनी 15 वाट सीएफएल के बराबर है. इसका कलर टेंपरेचर 2700k है. वहीं ल्यूमेन 800 lm दिया गया है. यह बल्ब काफी ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग है. इस बल्ब पर 2 साल की वारंटी मिल रही है. इसे बेहद आसानी से किसी भी होल्डर पर लगाया जा सकता है. इसकी कीमत मात्र 100 रुपए है.
इसे भी पढ़ें: HTC Wildfire E3 Lite: 13MP डुअल कैमरे के साथ ये फोन देगा Oppo को टक्कर, जानें फीचर्स