Smart Speaker: पहले चलाएं और पसंद ना आए तो तुरंत वापस करें, जानें क्या है Amazon की ये स्कीम

 
Smart Speaker: पहले चलाएं और पसंद ना आए तो तुरंत वापस करें, जानें क्या है Amazon की ये स्कीम

Smart Speaker: दुनियाभर में अमेजन ई-कॉमर्स साइट काफी पसंद की जाती है. यहां से चीजें खरीदने पर आसानी से वापस भी होती है और रिफंड भी मिलता है. अमेजन अपने ग्राहकों को कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स देते हैं जिसमें Fire TV Stick और Kindle ई-बुक रीडर से लेकर अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर्स की रेंज भी शामिल है. अगर आप नया Smart Speaker खरीदते हैं और वो आपको पसंद नहीं आता है तो उसे तुरंत वापस भी कर सकते हैं. अलेक्सा सपोर्ट वाले स्मार्ट स्पीकर को आपका मन नहीं है तो इसे एक बार आजमा सकते हैं.

Smart Speaker पर अमेजन का प्लान

अमेजन पर कई प्रोडक्ट्स हैं जिनका यूज लोग करते हैं और पसंद नहीं आने पर उसे एक्सचेंज या रिफंड कर लेते हैं. इसमें Amazon Echo Smart Speakers की इसमें बड़ी रेंज शामिल है. अगर आपको नया स्पीकर खरीदना है लेकिन एलेक्सा सपोर्ट नहीं चाहते है तो कंपनी इसका भी ख्याल रखती है. अमेजन अपने ग्राहकों को 10 दिन के लिए अमेज़न इको डॉट स्मार्ट स्पीकर आजमाने का ऑप्शन देती है.

WhatsApp Group Join Now
Smart Speaker: पहले चलाएं और पसंद ना आए तो तुरंत वापस करें, जानें क्या है Amazon की ये स्कीम

अमेजन पर कई Echo Dot मॉडल्स लिस्टेड हैं

इन 10 दिनों में अगर आपका अनुभव अच्छा नहीं है तो कंपनी पैसे वापस देती है. नया ऑफर दिखाता है कि अमेजन को अपनी स्मार्ट स्पीकर रेंज पर भरोसा होता है. ये स्कीम ग्राहकों को भी पसंद आएगी अमेजन पर कई Echo Dot मॉडल्स लिस्टेड होते हैं इनका प्राइस 3,499 रुपये से शुरू होता है. इसमें आपको 22 प्रतिशत की छूट भी मिलती है. इको डॉट को 11 प्रतिशत की छूट के बाद आप 4499 रुपये में खरीद सकते हैं.

स्मार्ट स्पीकर को आजमाने के लिए आपको उसे एक बार खरीदना होगा. इसके बाद 10 दिन आप उसे यूज करें. अगर वो स्मार्ट स्पीकर आपको समझ नहीं आता है तो आप उसे एक्सचेंज कर सकते हैं या फिर उसे रिफंड भी करवा सकते हैं. अमेजन के स्मार्ट स्पीकर वॉइस असिस्टेंट अलेक्सा सपोर्ट के साथ मार्केट में आए हैं. घर में स्मार्ट डिवाइस होने से आप कई कमांड दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Apps Alert: कहीं आपके फोन में वायरस वाली ऐप तो नहीं! गूगल ने किया अलर्ट, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story