अब नहीं होगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्द ख़त्म! बस अपनाए ये कुछ अहम टिप्स, जानें
तेज़ी से भागती दौड़ती ज़िंदगी में अब स्मार्टफोन पर हमारी निर्भरता ज़्यादा बढ़ती ही जा रही है. आजकल ज़्यादातर काम हम अक्सर स्मार्टफोन के जरिए ही करते हैं. शायद इसी का परिणाम है कि आज बाजार में हाई-रिजॉल्यूशन, बड़े डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और ज्यादा मैमोरी के साथ स्मार्टफोन आ रहे हैं ताकि हम मल्टी टास्किंग काम आसानी से कर सकें. लेकिन इसका असर फोन की बैटरी पर पड़ता है. फोन जैसे-जैसे स्मार्ट हुए हैं तो अधिक फीचर्स होने की वजह से बैटरी की खपत भी बढ़ गई है.
खासकर पुराने फोन में बैटरी की समस्या आती है. फोन जितने पुराने होते जाते हैं उनकी बैटरी भी उतनी ही जल्दी ड्रेन होने लगती है. एक ही दिन में कई बार फोन को चार्ज करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप बैटरी को जल्द खत्म होने से बचा सकते हैं.
Battery Saver
- सबसे पहले अपने फोन पर जाएं. फोन में Battery का विकल्प दिखाई देगा.
- ध्यान रखें कि Battery विकल्प हर स्मार्टफोन में अलग-अलग नाम से हो सकता है.
- आप जब इस ऑप्शन पर टैप करेंगे तो आपको Battery Saver का विकल्प दिखाई देगा.
- Battery Saver के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको इस विकल्प को ऑन करने के लिए कहा जाएगा.
- बता दें कि यह विकल्प भी विभिन्न फोनों में अलग-अलग नाम से होता है.
- इसे ऑन करने से बैकग्राउंड की ऐप्स बंद हो जाती हैं और पावर की खपत भी कम होती है.
लोकेशन और GPS ट्रेकिंग
- लोकेशन और GPS ट्रेकिंग को तभी इस्तेमाल करें जब इसकी जरूरत हो.
- ऐसा कई बार होता है कि जरूरत न होने पर भी ये दोनों ऑप्शन ऑन रहते हैं.
- इन दोनों ऑप्शन के ऑन रहने से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
Wallpaper
- लाइव वॉलपेपर फोन की सुंदरता तो बढ़ाता है लेकिन यह ज्यादा बैटरी भी खाता है.
- किसी फोटो को वॉलपेपर के तौर पर लगाना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें: जानिए Telegram के इन 5 खास फीचर्स के बारे में, शायद ही आप इन फीचर के बारे में जानते हो