Smartphone Display: आपके स्मार्टफोन में कौन सा डिस्प्ले रहता है बेस्ट, जानें क्या होता है LCD, OLED और AMOLED में फर्क

 
Smartphone Display

Smartphone Display: आजकल स्मार्टफोन्स (Smartphone) में तरह-तरह के डिस्प्ले प्रदान कराए जाते हैं. किसी में एलसीडी तो किसी स्मार्टफोन में ओएलईडी डिस्प्ले दी जाती है. ऐसे में कई लोगों को इन डिस्प्ले में फर्क नहीं पता होता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कई प्रकार के डिस्प्ले में क्या-क्या फर्क होतें हैं. इसके साथ ही किसी डिस्प्ले का स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर होता है.

Smartphone Display LCD

आपको बता दें कि एलसीडी का मतलब होता है लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले. एलसीडी डिस्प्ले कंपनियों को सस्ते कीमत में उपलब्ध हो जाती हैं. हालांकि एलसीडी डिस्प्ले के साथ सीमित व्यूइंग एंगल दिया जाता है. इसकी बैकलाइट हमेशा ऑन रहती है. इसमें डार्क कंटेंट देखने पर भी लाइट हमेशा जलती रहती है. वहीं OLED स्क्रीन में ऐसा नहीं कुछ नहीं होता है.

WhatsApp Group Join Now

OLED

ओएलईडी का मतलब ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड होता है. OLED डिस्प्ले बेहतर कंट्रास्ट, ज्यादा वाइब्रेंट कलर और डीप ब्लैक कलर प्रदान करते हैं. इसके अलावा ये डिस्प्ले पतले, लाइटवेट और ज्यादा फ्लेक्सिबल भी होते हैं. हालांकि कंपनियों को OLED डिस्प्ले LCD की तुलना में थोड़े महंगे पड़ते हैं. इसीलिए ज्यादातर कम कीमत वाले स्मार्टफोन में एलसीडी डिस्प्ले प्रदान कराई जाती है.

AMOLED

एमोलेड का मतलब एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड होता है. ये डिस्प्ले OLED डिस्प्ले तकनीक का लेटेस्ट वर्जन माना जाता है. इसमें हर एक पिक्सल को कंट्रोल करने के लिए एक एक्टिव मैट्रिक्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ये हर एक पिक्सल को कंट्रोल करने के लिए एक स्लिम-फिल्म ट्रांजिस्टर (TFT) का भी प्रयोग करता है.
OLED Vs AMOLED Display

आपको बता दें कि स्मार्टफोन में AMOLED को OLED की तुलना में ज्यादा बेहतर माना जाता है. एमोलेड डिस्प्ले हर एक पिक्सल को तेजी से ऑन या ऑफ करने में सक्षम होता है. हालांकि ये कंपनियों को थोड़ा महंगा पड़ता है. इसी वजह से एमोलेड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स की कीमत भी कुछ ज्यादा रहती है. वहीं ओलेड पैनल लाइन के हिसाब से पिक्सल को कंट्रोल करता है. इसीलिए एमोलेड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर माने जाते हैं.

 

यह भी पढ़ेंXiomi Civi 4 शाओमी के इस स्मार्टफोन को देख लड़कियां भी हो जाएंगी दीवानी, मिलेगा जबरदस्त बैटरी और कैमरा सेटअप

Tags

Share this story