Smartphone Tips: हेलो-हेलो! आवाज नहीं आ रही है, कहीं आपके फोन का स्पीकर ख़राब तो नहीं? जानें कुछ टिप्स

 
Smartphone Tips: हेलो-हेलो! आवाज नहीं आ रही है, कहीं आपके फोन का स्पीकर ख़राब तो नहीं? जानें कुछ टिप्स

Smartphone Tips: अक्सर स्मार्टफोन के स्पीकर में पानी या गंदगी जाने से डिस्टर्बेंस हो जाता है. आवाज़ साफ़ सुनाई नहीं देती है. ऐसे में अगर आपके फोन का स्पीकर काम ना करे तो आप उसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए कई घरेलू उपाय किए जा सकते हैं जिसके लिए आपको एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.

अगर आपके फोन का स्पीकर काम नहीं कर रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन एक कारण यह भी हो सकता है कि आपके फोन में गंदगी भर गई हो. हम यहां आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपको इस प्रक्रिया में मदद करेंगे. आइये इसको साफ करने के तरीके जानते हैं.

Smartphone Tips में जानें कैसे ठीक होगा स्पीकर

मोबाइल का स्पीकर अगर काम नहीं कर रहा है तो आप कॉटन बड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने स्पीकर के बाहर रुई को रगड़ें. थोड़ा दबाव डालते हुए इसे धीरे से अपने स्पीकर के होल के ऊपर गोल-गोल घुमाएं. अगर स्पीकर के होल बड़े हैं, तो बड्स के इसके अंदर ले जाएं. ध्यान रखें कि ज्यादा दबाव ना डालें इससे आपका स्पीकर खराब हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Smartphone Tips: हेलो-हेलो! आवाज नहीं आ रही है, कहीं आपके फोन का स्पीकर ख़राब तो नहीं? जानें कुछ टिप्स
smartphone speaker

इसमें आप डबल साइट टेप को किसी छोटी तीली पर अच्छे से लगा लें. इसके इस्तेमाल से स्पीकर की गंदगी टेप के ग्लू में चिपक जाती है और आपका स्पीकर साफ हो जाता है. आप सॉफ्ट ब्रिसल वाले टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोई भी पुराना लेकिन साफ ब्रश लें और इसे स्पीकर ग्रिल्स को साफ करें.

इसे भी पढ़ें: Portable Water Geyser: चूल्हे पर पानी गर्म करने की झंझट अब नहीं होगी! आ गया है बहुत सस्ता वाटर गीजर, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story