Smartphone Under 15K: 50MP कैमरे के साथ Samsung, iqoo, Moto और Poco में कौन है बेहतर? जानें डिटेल्स
Smartphone Under 15K: अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप सैमसंग, आईक्यू, मोटोरोला और पोको में से कोई भी खरीद सकते हैं. लेकिन इनमें से कौन सा आपके लिए फिट होगा इसके लिए इनके फीचर्स जानना बेहद जरुरी है. ये सभी ब्रांडेड स्मार्टफोन हैं और इनमें कड़ी टक्कर चलती रहती है. इसी को देखते हुए आज हम इन चारों स्मार्टफोन की सटीक डिटेल लेकर आए हैं. ये सभी 5G सपोर्ट करते हैं. तेजी से बढ़ रही टेक्नोलॉजी के साथ चलना बेहद जरुरी है. टेक्नोलॉजी से ही लोगों की तरक्की हो रही है. घंटों का काम अब स्मार्टफोन की मदद से चुटकियों में हल हो जाता है.
ऑनलाइन गेम खेलने से लेकर ई कॉमर्स से जुड़ी सेवाएं लेने के लिए स्मार्टफोन काफी मददगार है. सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी अब स्मार्टफोन की मदद से हो जाते हैं. अब घंटों बैंक जाकर लाइन लगाने की भी जरुरत नहीं होती है. जेब में कैश हो या ना हो, आप कुछ भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं या पेमेंट कर सकते हैं.
Smartphone Under 15K की रेंज में कौन है बेस्ट?
Poco M4 Pro 5G: पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन गेमिंग पसंद करने वालों को काफी अच्छा लगेगा. ये फोन पंच होल के साथ आएगा. इसमें 6.6-इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. बैक में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है.
Samsung Galaxy M13 5G: इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है. सैमसंग गैलेक्सी M13 5G में 6.5-इंच का HD+ स्कीन 720x1600 पिक्सल रेजोलूशन दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट 6GB तक के रैम के साथ दिया गया है.
iQOO Z6 Light 5G: यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच फीचर मिलता है.
Moto G42 5G: फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. Moto G42 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 50MP प्राइमेरी शूटर, एक 8MP वाइड-एंगल शूटर शामिल है, और 2MP का कैमरा है. सेल्फी के लिए Moto G42 के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा है.
इसे भी पढ़ें: Best Air Conditioner: चिलचिलाती गर्मी में कौन सा है बेस्ट एसी? जानें किसमें बिजली बिल आएगा कम