4 साल की बच्ची के कलाई पर ब्लास्ट हुई Smartwatch, परिवार ने मांगा मुआवज़ा

 
4 साल की बच्ची के कलाई पर ब्लास्ट हुई  Smartwatch, परिवार ने मांगा मुआवज़ा

अभी तक आपने जेब में रखे हुए फ़ोन की बैटरी के अचानक फटने की खबरे तो अक्सर सुनी होंगी लेकिन क्या आपको पता है अब ऐसी ख़बरें स्मार्टवॉच को लेकर भी आने लगी हैं. हाल ही में हुई एक घटना जिसमें स्मार्टवॉच की बैटरी फट गई, इसने एक नया आतंक बहाल कर दिया है. ये घटना चीन में हुई, जब चार साल की बच्ची की कलाई पर स्मार्टवॉच फटने से उसे थर्ड-डिग्री बर्न का सामना करना पड़ा.

इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे स्किन ग्राफ्ट करवाना पड़ा. फिलहाल, स्मार्टवॉच के निर्माता के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता हुआंग घटना के मुआवजे को लेकर कंपनी से बातचीत कर रहे हैं.

कैसे हुआ पूरा हादसा

यह घटना चीन के क्वानझोउ शहर की एक लड़की यियी हुआंग के साथ इस हफ्ते की शुरुआत में हुई थी. याहू न्यूज ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, यह घटना इस महीने की शुरुआत में हुई जब यी अपने छोटे चचेरे भाई के साथ खेल रही थी. तभी उसकी दादी ने जोरदार धमाका सुना और उसके बाद यी की चीख सुनाई दी. जब दादी यी को देखने पहुंची तो उन्हें वहां हवा में गहरा धुआँ और जलने की बदबू आई, फिर उन्होंने देखा कि यी की कलाई से धुंआ निकल रहा है और वह जोर-जोर से रो रही है, यह सब स्मार्टवॉच ये फटने के कारण हुआ.

WhatsApp Group Join Now

बहरहाल युवाओं में स्मार्टवॉच के बढ़ते क्रेज के बीच यह ख़बर भय का माहौल बना सकती है जिसपर शायद स्मार्टवॉच निर्माता कंपनियां भी ज़रूर एक बार विचार करे.

ये भी पढ़ें: 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ OPTIMUS 2 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, मिलेंगे दमदार फ़ीचर्स

Tags

Share this story