Solar home lightning system : अपने घर को दें रोशनी सूरज की नेचुरल एनर्जी से चलने वाले इस स्पेशल लाइटनिंग सिस्टम से, डिटेल्स जानकर तुरंत करेंगे आर्डर

 
Solar home lightning system : अपने घर को दें रोशनी सूरज की नेचुरल एनर्जी से चलने वाले इस स्पेशल लाइटनिंग सिस्टम से, डिटेल्स जानकर तुरंत करेंगे आर्डर

Solar home lightning system : घरों के लिए सोलर लाइट सिस्टम आपके घर को रोशन करने के लिए सिर्फ एक 'शानदार विचार' भी है और बल्कि यह नॉन-रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से उत्पन्न ऊर्जा की खपत को कम करने की जिम्मेदारी भी है. शहरी क्षेत्रों के लिए, बिजली की लागत बचाने के लिए सोलर लाइट सिस्टम एक पर्यावरण के अनुकूल तरीका है. यह यूटिलिटी ग्रिड पर आपकी निर्भरता को कम करते हुए आपके कुछ घरेलू उपकरणों को बिजली की आपूर्ति कर सकता है जिससे आप घर को रौशनी दे पाएंगे वह नेचुरल सोलर एनर्जी के माध्यम से.

अब आपको भी सोलर लाइटनिंग सिस्टम का फंडा समझ में आ गया हो तो आपको बता देते हैं कि आखिर आपको यह मिलेंगे कहाँ से. दरअसल अमेज़न इंडिया पर बेहद सिस्टम दाम पर यह सोलर लाइटनिंग सिस्टम खरीद पाएंगे.

Epyz Solar Flood Lights 2-in-1

Epyz सोलर एनर्जी सेक्टर में एक बड़ा नाम है. इसका स्पेशल 2-in-1 कलर फ्लड लाइट्स आपके घर ही नहीं बल्कि, फैक्ट्री, ऑफिस आदि प्रेमिसेस के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसके लिए गराज साइज का रूम की नीड होगी. इसको वॉल पर माउंट भी किया जा सकता है. यह प्लास्टिक मटेरियल से बना है इसलिए काफी हैंडी है. इस पूरे पैकेज में आपको 60W - 11000mAh बैटरीज, 81 LED वाटरप्रूफ लाइट्स और रिमोट कण्ट्रोल और बहुत कुछ दिया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

hardoll 66 LED Motion Sensor Security Waterproof Solar Light

hardoll एक ऐसा ब्रांड है जो हमें सिक्योरिटी पर्पस के लिए मोशन सेंसर वाले वाटरप्रूफ सोलर लाइट सिस्टम प्रोवाइड करता है. यह इंडोर और आउटडोर कहीं पे भी आसानी से सेटअप किया जा सकता है. स्पेशल बात है कि यह वायरलेस है यानी इसमें कोई वायर्स और एडाप्टर तक की ज़रुरत नहीं पड़ती है. इसमें 2200 mAh की बिल्ट-इन बैटरी दी गई होती है और यह ड्यूरेबल और वाटरप्रूफ है. इसमें 4 साइड सोलर सिस्टम है जो 3 अडजस्टेबल मोड्स में फंक्शन करता है.

Sun King Home 120 Solar Ceiling Lights

Sun King एक ऐसा ब्रांड है जो ceiling सोलर लाइट्स में डील करता है. इसके स्पेशल सोलर होम लाइटनिंग सिस्टम में आपको टोटल 3 सोलर सीलिंग लाइट्स, 1200 mAh की इनबिल्ट बैटरी और 12 W सोलर पैनल मिलेगा. ख़ास बात है कि इसे यूसबी पोर्ट के माध्यम से आसानी से चार्ज किया जा सकता है. इसे आप घर, ऑफिस या किसी भी इंडोर रूम स्पेस में लगा सकते हैं. इमरजेंसी के लिए इससे अच्छा विकल्प आपके कोई नहीं हो सकता.

 

यह भी पढ़ें : Whatsapp Quick Reactions : सबसे बड़े मेस्सजिंग प्लेटफार्म पर बदल जाएगा रियेक्ट करने का फॉर्मेट, यह फीचर्स पहले ही हो चुके रोलआउट 

Tags

Share this story