Solar Light: ज़िन्दगी भर का आराम चाहिए तो घर में लगा लें सोलर लाइट, बिना बिजली बिल के होगी मौज, जानें कीमत

 
Solar Light: ज़िन्दगी भर का आराम चाहिए तो घर में लगा लें सोलर लाइट, बिना बिजली बिल के होगी मौज, जानें कीमत

Solar Light: अगर आपके घर में बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है तो आपको सोलर लाइट लगवा लेनी चाहिए. ये सोलर लाइट बिना बिजली के धूप से चार्ज होकर चलती है. आपके घर में बिजली रहे या ना रहे फिर भी रौशनी हमेशा बनी रहेगी. आजकल सर्दियों में बिजली का बिल खूब आता है. ऐसे में सोलर लाइट एक अच्छा विकल्प है.

ये लाइट सूर्य के प्रकाश से चार्ज होती है. ये ना सिर्फ दिन में बल्कि पूरी रात आपके घर में उजाला करेगा. इसमें आपको मोशन सेंसर, सोलर पैनल और एक लाइट सेंसर मिलता है. बाजार में कई तरह के सोलर लाइट उपलब्ध हैं. इसे अमेजॉन से भी खरीदा जा सकता है. आइये जानते हैं इस सोलर लाइट की क्या है खासियत.

WhatsApp Group Join Now

Solar Light की क्या है खासियत

इसमें लगी बैटरी सूरज की रोशनी से चार्ज होने के बाद जलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आप इसे दीवार पर लगा सकते हैं. इसमें आपको मोशन सेंसर, सोलर पैनल और एक लाइट सेंसर मिलता है. अंधेरा होते ही इसमें लगा लाइट सेंसर लाइट को डिटेक्ट कर ऑन कर देता है.

Solar Light: ज़िन्दगी भर का आराम चाहिए तो घर में लगा लें सोलर लाइट, बिना बिजली बिल के होगी मौज, जानें कीमत
Solar Light

यह बेहतर और चमकदार चमक देने के लिए 1000 लुमेन के साथ आता है. ग्राहकों को इसमें 100 LED लाइट्स के अलावा 3 मोड मिलते हैं. इस डिवाइस में कंपनी ने 1800mAh की बैटरी दी है. Amazon पर ग्राहक इस सोलर लाइट को 349 रुपये में खरीद कर घर ला सकते हैं.

इंटेलिजेंट लाइटिंग मोड का है गजब का फीचर

कंपनी ने इस डिवाइस में 3 इंटेलिजेंट लाइटिंग मोड दिए हैं. पहले डिम लॉन्ग लाइट मोड, इस मोड में यदि कोई व्यक्ति प्रकाश के पास नहीं है तो यह मंद प्रकाश देगा, यदि कोई प्रकाश के पास आता है तो आपको मंद प्रकाश मिलेगा. यदि कोई 15 सेकंड के बाद निकल जाता है तो यह मंद प्रकाश चालू कर देगा. दूसरा मोड मोशन सेंसर मोड है. जब कोई प्रकाश के पास न हो तो मंद प्रकाश चालू कर देगा.

इसे भी पढ़ें: Big Saving Days: लूट मच गई! सिर्फ 5 दिनों के लिए छप्परफाड़ ऑफर, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा 80% तक डिस्काउंट, जानें डिटेल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story