Sony Xperia 1 VI: DSLR को भी करेगा इस स्मार्टफोन का कैमरा, जल्द देगा दस्तक, जानें क्या होगा खास
Sony Xperia 1 VI: सोनी (Sony) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस फोन में आपको शानदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल सोनी जल्द ही अपना Sony Xperia 1 VI स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को कंपनी अगले साल के शुरूआत में लॉन्च कर सकती है. वहीं माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Sony Xperia 1 V के सक्सेसर के तौर मार्केट में आ सकता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो इस स्मार्टफोन का कैमरा फोटोग्राफी में डीएसएलआर (DSLR) को भी फेल करने में सक्षम होगा.
Sony Xperia 1 VI Camera
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक सोनी का आने वाला ये नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 और Xiaomi 14 Pro जैसी फोन्स को टक्कर देने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6x ज़ूम कैमरा दिया जा सकता है. वहीं इसमें एक बड़ा टेलीफोटो सेंसर भी दिया जा सकता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 12 मेगापिक्सल का टैलिफोटो लैंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जाएगा. वहीं इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा.
Sony Xperia 1 VI Specifications
इसके साथ ही इस नए स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा.
वहीं इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज भी प्रदान कराई जाएगी. बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 30W (USB PD) के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में जानकारी साझा नहीं करी है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Ace 3V जल्द मार्केट में धूम मचाने आ रहा वनप्लस का नया स्मार्टफोन, मिलेंगी कई खूबियां