Tecno Camon 20: मिड रेंज सेगमेंट में आ गया टेक्नो कैमोन सीरीज, जानिए कीमत

  
Tecno Camon 20: मिड रेंज सेगमेंट में आ गया टेक्नो कैमोन सीरीज, जानिए कीमत

Tecno Camon 20: भारत में टेक्नो ने कैमोन सीरीज लॉन्च कर दी है. प्रीमियम फीचर्स के बाद भी कंपनी ने स्मार्टफोन्स की कीमत को काफी रीजनेबल रखा है. कंपनी ने बजट से लेकर मिड रेंज सेगमेंट में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. आप इसे 29 मई से खरीद सकेंगे. कंपनी ने अपनी नई सिरीज में सेंसर-शिफ्ट टेक्नोलॉजी , RGBW Pro और पोर्ट्रेट मास्टर जैसे फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने डिस्प्ले में 6.67″ HD+ 120Hz दिया है. रैम की बात करें तो इसमें 8GB की वर्चुअल रैम दी गई है. बैटरी के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जिसमें 33W फ़ास्ट चार्जर दिया है.

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने भारत में टेक्नो कैमोन 20 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. टेक्नो ने इस सीरीज में टेक्नो कैमोन 20, कैमोन 20 Pro और कैमोन 20 Pro 5G को लॉन्च किया है. अगर आप एक प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो टेक्नो कैमोन 20 सीरीज के मॉडल्स आपके लिए बेस्ट च्वाइस बन सकते हैं.

Tecno Camon 20 की क्या है कीमत

टेक्नो कैमोन 20 सीरीज का बेस मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने इसे बाजार में 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. आप इसे 29 मई से खरीद सकेंगे. कैमरे की बात तो इसका रियर कैमरा 64MP का है और सेल्फी कैमरा 32MP का है. टेक्नो कैमोन 20 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया है जबकि टेक्नो कैमोन 20 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया है.

अगर टेक्नो कैमोन 20 प्रो 5G की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसका बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है जबकि 256 GB वाले मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है. टेक्नो कैमोन 20 प्रो 5G को आप जून के दूसरे सप्ताह से खरीद पाएंगे.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Feature: अब वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान मिलेगा स्क्रीन-शेयरिंग फीचर, जानें बेनिफिट्स

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी