Tecno Megabook T1: 16GB रैम के साथ मिलता है स्टाइलिश डिजाइन, जानें कितनी है कीमत

Tecno Megabook T1: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने हालही में अपना एक नया लैपटॉप Tecno Megabook T1 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस नए लैपटॉप में कंपनी ने 16जीबी रैम भी उपलब्ध कराई है. वहीं इसका डिजाइन भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. इसके अलावा इस नए लैपटॉप में कंपनी ने इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, 1TB SSD भी प्रदान कराई है. वहीं इस नए लैपटॉप में एल्यूमिनियम मैटेरियल भी दिया गया है.
Tecno Megabook T1 Specifications
आपको बता दें कि Tecno MegaBook T1 में कंपनी ने कोर i7 प्रोसेसर प्रदान कराया है. वहीं यह 11 जनरेशन मॉडल है जिसमें 16जीबी रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें 15.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले आई स्ट्रेस को कम करने के लिए भी तैयार किया गया है. इसमें टीयूवी रीनलैंड आई कम्फर्ट सर्टिफिकेशन भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं एप्पल की तर्ज पर ये लैपटॉप भी इकोसिस्टम पर काम करने में सक्षम है.
Tecno MegaBook T1 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tecno MegaBook T1 के इंटेल कोर i3 वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 39,999 रुपए रखी है. वहीं इस वैरिएंट में कंपनी ने 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी उपलब्ध कराई है. दूसरी ओर इसके 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 57,999 रुपए तय की है. यह टॉप i7 कोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसके अलावा इस लैपटॉप के कोर i5 प्रोसेसर जिसमें 16GB रैम और 512GB SSD दी गई है, कि कीमत कंपनी ने 47,999 रुपए रखी है. इस लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीद सकते हैं. वहीं इसे आप डेनिम ब्लू, स्पेस ग्रे और मूनशाइन सिल्वर जैसे रंगों में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप की बिक्री 19 सितंबर 2023 से शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Redmi Note 13 Series 200MP कैमरे के साथ दीवाना बनाने आ रहा नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास