Tecno Phantom V Flip: गोल कवर डिस्प्ले के साथ तहलका मचाने आ रहा टेक्नो का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, बहुत कुछ होगा खास

 
Tecno Phantom V Flip

Tecno Phantom V Flip: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) जल्द ही अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको कई सारी खूबियां भी देखने को मिल जाएंगी. इतना ही नहीं इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही गोल कवर डिस्प्ले भी दिया जाएगा. कंपनी जल्द ही अपना Tecno Phantom V Flip फोन को मार्केट में उतार सकती है. जानकारी के अनुसार कंपनी इसे 22 सितंबर को सिंगापुर में होने वाले फ्लिप इन स्टाइल टेक्नो फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च 2023 इवेंट में उतारेगी.

Tecno Phantom V Flip

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस नए फोन में सर्कुलर कवर डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. साथ ही इस फोन के फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले भी मौजूद होगा. वहीं इस नए स्मार्टफोन में 8GB रैम मिलने की संभावना है. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इसके अलावा ये फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

WhatsApp Group Join Now

Tecno Phantom V Flip Camera

इसके साथ ही इस नए फोन में 1,080*2,640 पिक्सल वाली एक फुल एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 13MP का सेकंडरी कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा. इसके साथ ही इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी जो 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

Tecno Phantom V Flip Price

टेक्नो की ओर से फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 40 से 50 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये नया फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा.

 

यह भी पढ़ेंGoogle Pixel 8 टेन्सर जी3 चिपसेट और 128 जीबी स्टोरेज के साथ दस्तक देगा गूगल का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story