7000mah की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova 2 गेमिंग स्मार्टफ़ोन, जानें फ़ीचर्स
Tecno Pova 2 को फिलिपिन्स में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक बजट गेमिंग स्मार्टफोन है. इसकी कीमत PHP 8,000 यानी करीब 12,000 रुपये है. बतादें, इसमें 7000 एमएएच की जंबो बैटरी दी गई है. Tecno Pova 2 को 5 जून से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, इसकी सेल 11 जून से शुरू होगी.
Tecno Pova 2 specifications
टेक्नो पोवा 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित पर चलता है और इसमें 6.9 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है. इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है. फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
फोन में 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी कई दिनों तक की यूसेज प्रदान करेगी. कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें सिस्टम टर्बो 2.0 और ईटी गेम इंजन फीचर दिए गए है, जो कि फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करते हैं.
TECNO POVA 2 क्या है प्राइस
Tecno Pova 2 को फिलीपिंस में PHP 7,990 यानी लगभग Rs 12,200 के प्राइस में मात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है. फोन को आप ब्लैक, ब्लू और सिल्वर फिनिश रंगों में ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: JioPhone 5G जून में हो सकता है लॉन्च, जानिए फीचर्स एंड फंक्शन