बार बार स्मार्टफोन चार्ज करने का झंझट होगा खत्म, ये 5 टिप्स करें फॉलो, पूरे 2 दिन दम देगी बैटरी

 
बार बार स्मार्टफोन चार्ज करने का झंझट होगा खत्म, ये 5 टिप्स करें फॉलो, पूरे 2 दिन दम देगी बैटरी

Smartphone charging tips : हम लोग जब स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सबसे पहले हम बैटरी देखते हैं. लेकिन फिर भी फोन की बैटरी बहुत तेजी से खत्म हो जाती है. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन ने बैटरी लाइफ समेत लगभग हर चीज के मामले में एक लंबा सफर तय किया है. इसके अलावा नई तकनीक ने फास्ट चार्जिंग जैसी कुछ बेहतरीन फीचर्स का सपोर्ट फोन में जोड़ा है. बड़े डिस्प्ले वाले फोन या फोन के सेंसर फोन की बैटरी काफी खपत करते हैं.इसलिए इन्हें हर रात चार्ज करना पड़ता है.

यहां हम आपको स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे हैं.

वाइब्रेशन को करें ऑफ

वाइब्रेशन रिंग टोन ज्यादा बैटरी खपत करते हैं। आप टाइप करते समय या किसी मैसेज या कॉल की नोटिफिकेशन प्राप्त करते समय अगर वाइब्रेशन पसंद करते हैं तो आपको ये बंद करना होगा। क्योंकि यह आपकी बैटरी को ज्यादा खपत करती है। वाइब्रेशन बंद करने से स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी बढ़ सकती है.

WhatsApp Group Join Now
बार बार स्मार्टफोन चार्ज करने का झंझट होगा खत्म, ये 5 टिप्स करें फॉलो, पूरे 2 दिन दम देगी बैटरी
Representative image

ब्लैक है बैटरी सेवर

ब्लैक वॉलपेपर आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बचा सकता है. अगर आपके स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है, तो डार्क वॉलपेपर का इस्तेमाल करके आपकी बैटरी लाइफ को बचाया जा सकता है. आपको इसके पीछे का फैक्ट भी बता देते हैं। दरअसल, AMOLED डिस्प्ले में पिक्सल केवल चमकीले कलर्स को ब्राइट दिखाते हैं और इससे बैटरी की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में जितने कलर्स स्क्रीन पर कम होंगे उतनी ही बैटरी की खपत भी कम होगी.

बिना इस्तेमाल की सर्विसेज को बंद कर दें

जैसा कि हम जानते हैं ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, मोबाइल डाटा बेहद ही महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन हम इन्हें हमेशा इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में ये ज्यादा बैटरी खपत करते हैं. अगर इनका इस्तेमाल न हो तो आपको इन्हें बंद कर देना होगा. कम बैटरी पावर के दौरान बैटरी सेव मोड और यहां तक कि एयरप्लेन मोड को चालू करना समझदारी हो सकती है.

ऑटो सिंक बंद करें

जीमेल, ट्विटर, व्हाट्सएप और कई अन्य सहित कई ऐप्स पर हम ऑटो सिंक ऑन कर देते हैं जो फोन की बैटरी को ज्यादा जल्दी खत्म करता है. आपके स्मार्टफोन में जितना काम बैकग्राउंड पर चल रहा होगा उतनी ही आपके फोन की बैटरी खत्म होगी. ऐसे में आपको ऑटो-सिंक को बंद कर देना होगा. इसके लिए आपको Google अकाउंट में जाकर सभी ऐप्स के ऑटो सिंक को बंद कर देना होगा.

ऑन-स्क्रीन विजेट्स से छुटकारा

हम सभी अपने डिस्प्ले पर सभी जानकारी देखना पसंद करते हैं? अगर आप भी ऐसे ही हैं तो विजेट आपकी पसंदीदा फीचर्स में एक हो सकता है। लेकिन यह आपके स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर देता है। आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बचाने के लिए अनावश्यक विजेट्स को हटा सकते हैं.

खबर अच्छी लगे तो इसे शेयर करें.
 

ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने Social Media यूजर्स को दीं ये नसीहत, तुरंत पढ़ें नहीं तो कहीं के नहीं रहेंगे

Tags

Share this story