Twitter पर बढ़ने जा रही शब्दों की संख्या! अब आप लिख सकेंगे पूरी कहानी, जानें कितने होंगे कैरक्टर्स
अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि अब ट्विटर पर शब्दों के लिखने की संख्या को बढ़ाया जा रहा है, जिसकी तैयारी सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) कर रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक यूजर के पूछने पर दी है. वर्तमान में ट्विटर के शब्दों की संख्या 280 है लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4,000 करने की तैयारी की जा रही है जिससे आप ट्विटर पर अपनी पूरी कहानी लिख पाएंगे.
दरअसल, ट्वीटर पर एक यूजर ने मस्क से पूछा कि क्या यह सच है कि ट्विटर के शब्दों को 280 से बढ़ाकर अब 4000 किया जा रहा है जिसका रिप्लाई देते हुए मस्क ने 'Yes' लिखा है. इससे साफ होता है कि इस पर काम किया जा रहा है जल्द इस बात की ऐलान किया जा सकता है.
गौरतलब है कि सबसे पहले कंपनी ने ट्विटर पर 140 कैरेक्टर्स के साथ काम शुरू किया था, फिर नवंबर 2017 में इसे बढ़ाकर दोगुना यानी 280 कैरेक्टर कर दिया गया, जिसे अब बढ़ाकर 4000 करने की बात की जा रही है. ट्विटर हमेशा से एक 'माइक्रो-ब्लॉगिंग' प्लेटफॉर्म रहा है ऐसे में अगर यह बदलाव करता रहता है.
Twitter Blue को आज हुआ रीलॉन्च
वहीं कंपनी ने आज यानि सोमवार को Twitter Blue को रीलॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर्स को कई प्रीमियम सुविधाएं दी जा रही है. अब इसके बाद यूजर्स को अकाउंट वेरिफिकेशंस के लिए पैसे देने होंगे.
ये भी पढ़ें: अच्छी खबर! देश के इन 50 शहरों में फर्राटे से दौड़ने लगा 5G नेटवर्क, देखिए आपके इलाके में पहुंचा या नहीं
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट