Thermal Fan Online: सर्दी में बढ़ गई है इस फैन की डिमांड, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स

  
Thermal Fan Online: सर्दी में बढ़ गई है इस फैन की डिमांड, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स

सर्दी का मौसम आ चुका है. सुबह-शाम वाली इस सर्दी में भी लोगों को बहुत ठंड लग रही है. घर को गर्म रखने के लिए कई सारे इलेक्ट्रेक आइटम्स मार्केट में आपको मिल जाएंगे. मगर सभी के रेट बहुत हाई-फाई होते हैं. लोग महंगे हीटर खरीदकर काम चलाते हैं लेकिन बिजली का बिल बजट हिला जाता है. अगर आप चाहें तो अपने बजट में ऐसा Thermal Fan Online ला सकते हैं जो आपको सर्दी में भी गर्मी का एहसास दिलाता है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताते हैं.

कैसा है Thermal Fan Online?

आज हम आपको ऐसे Thermal Fan Online के बारे में बता रहे हैं. हम यहां आपको बता रहे हैं ऐसे पंखे के बारे में जो जल चलता है तो घर में ठंडी नहीं गर्म हवा देता है. इस प्रोडक्ट का नाम THERMOCOOL Sun Heater 12 है. ये एक हीटिंग फैन है जिसे आप ऑनलाइन अमेजन या फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. इस फैन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको छूट मिल सकती है. इसकी क्षमता 800W है जिससे तगड़ी हीटिंग होती है और मिनटों में ही ये कमरा ठंडा कर देता है.

Thermal Fan Online: सर्दी में बढ़ गई है इस फैन की डिमांड, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स

इस गर्म पंखे की कीमत की बात करें तो ऑनलाइन में ये 1275 रुपये में मिल सकता है. इसकी असली कीमत 1575 रुपये है. इस फैन पर आपको 20 प्रतिशत की छूट मिलती है. इस फैन में बहुत सारे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जो काफी दिलचस्प हो सकते हैं. इसमें मेटल ग्रिड लगा हुआ है और इसके साथ ही इसको बनाने के लिए हाई ग्रेड प्लास्टिक का उपयोग हुआ है. कुल मिलाकर यह कीफायती कीमत में एक तगड़ा प्रोडक्ट है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Geyser Tips: ठंडी में गीजर के बिल को अब नो टेंशन! कमाल का है ये पैनल, जानें डीटेल

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी