Nike के ये जूते हैं कमाल के, अपने आप बंध जाते हैं फीते, साथ में लगा है bluetooth, अभी देखें इतनी है कीमत

 
Nike के ये जूते हैं कमाल के, अपने आप बंध जाते हैं फीते, साथ में लगा है bluetooth, अभी देखें इतनी है कीमत

क्या आपने कभी जूतों में bluetooth देखा है. जी हां Nike ने अपने इन जूतों में ब्लूटूथ भी फिट किया है. इसके साथ ही nike के इन जूतों कि खास बात ये है कि इन जूतों के फीते अपने आप ही बंध जाते हैं. जी हां आपने सही पढ़ा है. टेक्नेलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब आपको अपने जूते के फिते बांधने के लिए झुकना नहीं पड़ेगा. वे अपने आप ही आपके इशारों पर ही बंध जाएंगे. दरहसल नाइक कंपनी ने अपने ये सूज मार्केट में लोगों कि डिमांड को देखते हुए लॉन्च किया है.

ये हैं Nike जूतों में खास

Nike ने Adapt BB नाम से एक जूते लॉन्च किए हैं. ये एक प्रकार के 'बास्केटबॉल' शू हैं. इसके फीते खुद ही टाइट या ढीले हो जाते हैं. कंपनी का दावा है कि अगर आप इन जूतों को अपने पैरों में डालते हैं तो ये पैर के हिसाब से खुद टाइट हो जाएंगे. कंपनी का कहना है कि इसे बनाते हुए बास्केटबॉल प्लेयर्स का पूरा ध्यान रखा गया है. अगर आपके पैरों में खेलते समय सूजन आ जाती है तो ये जूते खुद ही इसे महसूस कर लेंगे. ये जूते पहनने के बाद अगर आप ज्यादा चल लेते हैं और सूजन आ जाती है तो ये आपके शरीर के ब्लड प्रेशर के हिसाब से खुद एडजस्ट हो जाएंगे. यानी जब जरूरत होगी तो ये जूते खुद ही ढीले हो जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Nike के ये जूते हैं कमाल के, अपने आप बंध जाते हैं फीते, साथ में लगा है bluetooth, अभी देखें इतनी है कीमत
Image Credit- Nike

Adapt BB ऐसे जूते हैं जिन्हें बनाते हुए कंपनी ने अन्य चीजों का भी पूरा ध्यान रखा है. Nike इससे पहले भी Nike+iPod और Nike+Training लॉन्च कर चुका है. फिलहाल कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने की तारीख का खुलासा नहीं किया है. इसके साथ ही इसकी कीमत से भी कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन अगर ये भारतीय मार्केट में पेश किया जाता है तो लोग इसे खासा पसंद करते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी देखें: Facebook यूजर्स अभी देखें, कंपनी ऐप के इन 4 फीचर्स को करने जा रही बंद, अभी देखें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story