Samsung Galaxy A इवेंट में लॉन्च होंगे ये दो नए स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में

 
Samsung Galaxy A इवेंट में लॉन्च होंगे ये दो नए स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में

Samsung Galaxy A event : Samsung ने हाल ही में Galaxy S22 फ्लैगशिप सीरीज़ पेश की थी और अब कंपनी के 2022 के दूसरे लॉन्च इवेंट का समय आ गया है. Samsung ने नए Galaxy A स्मार्टफोन को पेश करने के लिए 17 मार्च को होने वाले एक नए Galaxy A इवेंट की घोषणा की है. सैमसंग के अपकमिंग इवेंट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है.

सैमसंग का Galaxy A इवेंट 17 मार्च को सुबह 10 बजे (शाम 7:30 बजे IST) लाइव होगा और ऑनलाइन आयोजित होगा. इसे कंपनी के यूट्यूब चैनल और यहां तक ​​कि सैमसंग न्यूजरूम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. कंपनी ने दावा किया है कि Galaxy A स्मार्टफोन पूरी तरह से टॉप क्लास अनुभव प्रदान करेगा जो लोग स्मार्टफोन से चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

माना जा रहा है कि Samsung इस हफ्ते के इवेंट में अफवाह वाले Galaxy A53 और Galaxy A73 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ये दोनों हाल ही में घोषित Galaxy A13 और Galaxy A23 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हो रहे हैं.

Galaxy A53 और Galaxy A73 पिछले साल से क्रमशः गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 का स्थान लेंगे. गैलेक्सी A53 में Exynos 1200 चिपसेट शामिल होने की संभावना है जबकि Galaxy A73 को स्नैपड्रैगन 750G SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आ सकते हैं और इनमें 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है.

गैलेक्सी A53 में जहां 6.5-इंच 120Hz डिस्प्ले हो सकता है वहीं A73 में 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम, 108MP कैमरा तक, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ होने की भी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : इस देश में लॉन्च हुआ Redmi 10C स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

 

Tags

Share this story