2 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे ये wireless earbuds, 24 घंटे से भी ज्यादा का है बैकअप, देखिए इस बेहतरीन ऑफर्स में मिल रहा सब कुछ

 
2 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे ये wireless earbuds, 24 घंटे से भी ज्यादा का है बैकअप, देखिए इस बेहतरीन ऑफर्स में मिल रहा सब कुछ

आज कल सब लोग wireless earbuds ही यूज करते हैं. लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो अभी भी कम कीमत के ईयरबड्स तलाशते हैं. उन्हीं लोगों के लिए आज हम बताने जा रहे हैं ऐसे ऑफर के बारे में जहां आपको 2 हजार से भी कम कीमत में अच्छे क्वालिटी के ईयरबड्स मिल रहे हैं. आज लगभग सभी मोबाइल कंपनीयों ने फोन के साथ ईयरबड्स देना बंद कर दिया है. अब सबको अलग से ईयरबड्स खरीदने पड़ते हैं. इसीलिए हम आपको 2000 रुपये से कम की कीमत में आने वाले बेस्ट ईयरबड्स की जानकारी दे रहे हैं.

Oppo Enco wireless earbuds

2 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे ये wireless earbuds, 24 घंटे से भी ज्यादा का है बैकअप, देखिए इस बेहतरीन ऑफर्स में मिल रहा सब कुछ
Image Credit- Oppo India

Flipkart आपको एक शानदार ऑफर दे रहा है. यहां आपको ओप्पो के बेहतरीन wireless earbudsमात्र 1899 रुपए कि कीमत में खरीद सकते हैं. इस प्रीमियम क्वालिटी के ईयरबड्स में आपको स्टाइलिश लुक के साथ 8 एमएम के ड्राइवर्स मिलेंगे. साथ ही ये आपको 24 घंटे तक की म्यूजिक बैकअप देता है. जिससे आप बिना किसी रुकावट के एनज्वाय कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Boat airdoped 381

यहां आपको बोट के भी शानदार ईयरबड्स मिल जाएंगे. जो लोगों को महज 1912 रुपए कि कीमत पर मिल जाएगा. इसमें आपको 9 कलर्स मिलेंगे. साथ ही इसमें 10 मीटर तक कि वायरलेस रेंज भी मिलती है. इसकी बैटरी बैकअप भी बहुत दमदार है. ये एक चार्ज में 24 घंटे का बैकअप देता है.

Redmi Earbuds S

2 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे ये wireless earbuds, 24 घंटे से भी ज्यादा का है बैकअप, देखिए इस बेहतरीन ऑफर्स में मिल रहा सब कुछ
Image Credit- Redmi

Redmi ने भी एक शानदार ईयरबड लॉन्च किया है. जिसकी कीमत मात्र 1990 रुपए रखी गई है. इसमें आपको 24 घंटे कि बैटरी बैकअप भी मिलता है. जिससे आप बिना रुकावट के म्यूजिक एनज्वाय कर सकते हैं. ये आपको 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज भी मिलेगी. जिससे आप बिना फोन लिए भी किसी से भी बात कर सकते हैं.

यह भी देखें: गर्मियों में आपकी Car का AC भी नहीं दे रहा ठंडी हवा, तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए क्या है इसकी वजह

Tags

Share this story