बाजार में धूम मचाने आ रहा है OPPO का ये धांसू फोन, मिलेगा दमदार कैमरा और तगड़ा प्रोसेसर

 
बाजार में धूम मचाने आ रहा है OPPO का ये धांसू फोन, मिलेगा दमदार कैमरा और तगड़ा प्रोसेसर

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO फिलहाल अपनी Find X5 सीरीज पर काम कर रही है और उम्मीद है कि कंपनी इस नई सीरीज को फरवरी या मार्च महीने में लॉन्च कर सकती है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन काफी सारे स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. दरअसल डिजिटल चैट स्टेशन ने Find X5 सीरीज को लीक किया है इस लीक में टॉप वेरिएंट Find X5 Pro के फीचर्स सामने आए हैं आइए जानते हैं.

Find X5 सीरीज स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO Find X5 Pro में 6.7-इंच का QHD+ LTPO 2.0 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. ये फोन कव्ड एज और पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा. इस फोन में पावरफुल क्वॉलकॉम Snapdragon 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही 16GB की रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

फोटोग्राफी के लिए Find X5 Pro में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लैंस और 13MP का टेलिफोटो लैंस मिलेगा. सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi 6E, 5G और अन्य सभी स्टैंडर्ड फीचर मिलेंगे. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि, इस फोन की कीमत 80 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.

यह भी पढें: POCO M4 Pro Review: बजट रेंज में शानदार कैमरा और जबरदस्त पर्फोर्मेंस

Tags

Share this story