Dizo Watch D की ये शानदार स्मार्टवॉच मचा रही है धमाल, कलाई से ही कॉल हो जाएगी रिसीव,देखें फीचर्स की पूरी डिटेल

 
Dizo Watch D की ये शानदार स्मार्टवॉच मचा रही है धमाल, कलाई से ही कॉल हो जाएगी रिसीव,देखें फीचर्स की पूरी डिटेल

Dizo Watch D : भारत में लगातार स्मार्टवॉच पहनने प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है. हर आयु वर्ग के लोगों को स्मार्टवॉच पसंद आ रही हैं. स्मार्टवॉच लवर्स के लिए Dizo Watch D भी स्मार्टवॉच को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दी है. इस लेटेस्ट वॉच को कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ उतारा गया है. इस वॉच में कई हेल्थ फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. आइए आपको डिजो वॉच डी की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Dizo Watch D कीमत बता दें कि इस वॉच को पांच अलग-अलग रंगों में उतारा गया है, कॉपर पिंक, ब्रॉन्ज ग्रीन, स्टील व्हाइट, क्लासिक ब्लैक और डार्क ब्लू. इस वॉच की कीमत 2,999 रुपये है लेकिन लिमिटेड टाइम के लिए ग्राहक इस वॉच को 1,999 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत में खरीद सकेंगे. उपलब्धता की बात करें तो इस वॉच की बिक्री 14 जून दोपहर 12 बजे से चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के अलावा Flipkart पर शुरू हो चुकी है..

WhatsApp Group Join Now
Dizo Watch D की ये शानदार स्मार्टवॉच मचा रही है धमाल, कलाई से ही कॉल हो जाएगी रिसीव,देखें फीचर्स की पूरी डिटेल
Representative image

Dizo Watch D specifications डिस्प्ले की बात करें इस वॉच में बड़ा डायल दिया गया है और इसमें 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले है जो 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. प्रोटेक्शन के लिए कर्व्ड टेम्पर्ड ग्लास दिया गया है, इस वॉच में आपको 150 से ज्यादा वॉच फैस मिलेंगे जिन्हें आप अपने पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं जैसे कि वॉकिंग, रनिंग, योगा आदि. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में आपको हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. वॉच के जरिए फोन कैमरा कंट्रोल, फाइंड फोन, मैसेज नोटिफिकेशन, साइलेंट एंड रिजेक्ट कॉल्स, वेदर फोरकास्ट आदि कई बढ़िया और काम के फीचर्स मिलते हैं.

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 का सपोर्ट मिलेगा और ये वॉच एंड्रॉयड 5 और इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करती है. वहीं, iPhone यूजर्स अगर इस वॉच को अपने डिवाइस से कनेक्ट करते हैं तो बता दें कि आपका फोन iOS 9 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करता हो. इस वॉच में 350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो टिपिकल यूसेज पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है. अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दूसरों के साथ शेयर करें.

ये भी पढ़ें : 5G: ये कंपनी सबसे पहले लेकर आ रही है 5G सर्विस,क्या आपका 4G फोन करेगा सपोर्ट, जानें तुरंत

Tags

Share this story