Thomson Cooler: अभी से तेज धूप के साथ गर्मी की शुरुआत हो गई है. थॉमसन ने अपने बेहतरीन एयर कूलर पेश किये हैं. इन्हें आप किफायती दाम में खरीद सकते हैं. इसकी टेक्नोलॉजी आपको ठंडी हवा का एहसास कराएगी. इनकी कीमत पांच हजार रूपए से शुरू है. एयर कूलर की हवा आपको शिमला की याद दिला देगी. THOMSON कंपनी ने स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ नई Thomson Cool Pro Series लॉन्च की है जिसमें कई एयर कूलर्स पेश किए हैं. यह तीन साइज में आता है. 60 लीटर, 75 लीटर और 75 लीटर क्षमता के साथ आता है. आइस चैंबर केवल 75 लीटर वाले वेरिएंट में आता है.
इसमें 3 साइड हनी कॉम्ब पैड दिए गए हैं. साथ ही स्लीक डिजाइन के साथ आता है. इसमें कैस्टर व्हील्स दिए गए हैं. इसे भी कई इन्वटर्स के साथ कंपेटिबल बनाया गया है. यह काफी पोर्टेबल है. यह 30 फीट तक हवा फेंक सकता है. यह ऑटो स्विंग और ऑटो पंप के साथ आता है. यह भी ज्यादातर इन्वर्टर्स के साथ कंपेटिबल है.

Thomson Cooler की क्या है कीमत
इसे आप ऑनलाइन या ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये खरीद सकते हैं. पर्सनल कूल प्रो (CPP28) की कीमत 4,999 रुपये है. विंडो कूल प्रो (CPW50) 5,799 रुपये में उपलब्ध है. डेजर्ट कूल प्रो (CPD60) को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. डेजर्ट कूल प्रो (CPD75) की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है. डेजर्ट कूल प्रो (CPD85) की कीमत 8,199 रुपये है. ये सभी किफायती दाम में उपलब्ध हैं जो आपके गर्मी के मौसम को सर्दी के मौसम में तब्दील कर देंगे.

थॉमसन के कूलर की क्या है खासियत
ब्लोअर और आइस चैंबर भी दिया गया है. यह ज्यादातर इन्वटर्स के साथ कंपेटिबल है. इसमें कैस्टर व्हील्स लगे हैं. इसमें ब्लोअर दिया गया है. कम आवाज करता है. साथ ही 50 लीटर की क्षमता के साथ आता है जो 7 से 8 घंटे तक चल सकता है. यह पोर्टेबल है. इसमें आवाज कम होती है और डिजाइन भी स्लीक है. इसकी क्षमता 28 लीटर की है जो 6 से 8 घंटे तक चल सकता है. इसमें हनी कॉम्ब पैड लगे हैं. साथ ही ऑटो स्विंग और ऑटो पंप भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Best Budget Earbuds: हैंड फ्री कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट फीचर्स वाले ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? देखें ये लिस्ट