Track Live Location: मोबाइल नंबर से कैसे पता करें लाइव लोकेशन? बस अपनाएं ये धांसू टिप्स

 
Track Live Location: मोबाइल नंबर से कैसे पता करें लाइव लोकेशन? बस अपनाएं ये धांसू टिप्स

Track Live Location: अक्सर लोगों के मोबाइल पर कुछ ऐसे नंबर आ जाते हैं जो काफी परेशान करते हैं. कभी-कभी कोई गुम हो जाता है तो उसका लाइव लोकेशन ढूंढना होता है. अननोन नंबर से जब कोई विशेषकर परेशान करता है तब हम सभी गूगल पर How to Track Live Location ढूंढते हैं. इसके विषय में हम आपको यहां पूरी डिटेल्स देंगे. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है या हुआ है तो आपको यहां लाइव लोकेशन ढूंढने का तरीका बताएंगे. लोकेशन ट्रैकिंग के यहां हम आपको सबसे आसान तरीकों के बारे में बताएंगे.

Track Live Location का यूज कैसे करें?

वैसे तो आपको तमाम तरीकों से किसी का भी लाइव लोकेशन ट्रैक (Track Live Location) कर सकते हैं. ये सभी तरीके टेलीकॉम कंपनियों से जुड़े होते हैं. किसी की भी लोकेशन पता लगाने के लिए पुलिस और सरकारी एजेंसी जैसा उपयोग करती है वही तरीका लगभग यहां आपको बताएंगे. इसमें लोग उस व्यक्ति की टेलीकॉम कंपनी से मदद लेकर कोर्ट के ऑर्डर पर ये कंपनी यूजर डिटेल को ट्रैक करके पुलिस के देती है. इस तरीके का इस्तेमाल आम जनता नहीं करती है. मगर यहां कुछ ऐसा है जिससे आप किसी की लाइव लोकेशन को पता लगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Track Live Location: मोबाइल नंबर से कैसे पता करें लाइव लोकेशन? बस अपनाएं ये धांसू टिप्स
Image Credit- Truecaller

ट्रूकॉलर एप्लीकेशन एक ऐसी चीज है जिसमें आपको बस नंबर सर्च बार में डालना होगा इसके बाद उसका लोकेशन आपको पता चल जाएगा. इसके बाद आपको इग्जैक्ट लोकेशन का पता तो नहीं लगेगा लेकिन रीजन का पता चल जाएगा. आप उस व्यक्ति के ऑपरेटर का पता भी लगा सकते हैं जिससे आपको उसका नाम पता चल सकता है.

इसके अलावा अगर आपको किसी का लोकेशन पता करना है तो वो व्हाट्सएप है. इससे आप सामने वाली की मर्जी से उनकी लोकेशन के बारे में भी जान सकते हैं. लाइव लोकेशन को अगर कोई भी आपके साथ शेयर करेगा तो आपको उसका लोकेशन आसानी से मिल जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकेशन ट्रैकिंग के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए इन एप्लीकेशन से आपका जरूरी डेटा भी चोरी हो सकता है जो कि सेफ नहीं होता.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Security Tips: आपकी चैट पर है हैकर्स की नजर! फटाफट अपनाएं ये टिप्स

Tags

Share this story