Truecaller में हैं कई खास फीचर्स, स्पैम मैसेज से लेकर कॉल सभी को मिनटों में लेता है पहचान

 
Truecaller में हैं कई खास फीचर्स, स्पैम मैसेज से लेकर कॉल सभी को मिनटों में लेता है पहचान

आज के समय में हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल तो करता ही है. साथ ही ट्रूकॉलर (Truecaller) को हर कोई यूजर जानता ही है लेकिन सिर्फ अनजान नंबर की पहचान करने के लिए. क्योंकि इसके अलावा ज्यादातर लोग इसके फीचर्स के बारे में जानते ही नहीं होते हैं. जबकि ट्रूकॉलर के जरिए आप अपनी कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. आज हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी देकर बताएंगे कि ये क्या-क्या सुविधाएं आपको दे रहा है...

सबसे पहले तो स्मार्टफोन में काफी ज्यादा स्टोरेज होती है, इसलिए हम SMS डिलीट नहीं करते हैं. लेकिन ट्रूकॉलर के यूजर्स को डिलीट किए जाने वाले मैसेजेस को व्यक्तिगत रूप से चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मेन्यू से इनबॉक्स क्लीनर पर टैप करके आप देख सकेंगे कि आपने कितने ओटीपी एवं स्पैम मैसेज एकत्रित किए हैं और एक बार फिर से टैप करके आप अपने डेटा को छुए बिना ही पुराने SMS को डिलीट कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

दूसरी बात कई बार हमें दिनभर काफी सारे फोन आ जाते हैं जिसमें स्पैम कॉल और गलत नंबर होते हैं. इन्हें रोकने के लिए हम Truecaller का एडवांस्ड कॉल-ब्लॉकिंग प्रयोग कर सकते हैं. ट्रूकॉलर हर रोज स्पैम लिस्ट को अपडेट करता है. इसके अलावा अगर आपके पास किसी विशेष देश या नंबर सीरीज से कॉल आती है तो ट्रूकॉलर सेटिंग में जाएं और आप $ साईन को टैप करके इन सभी को ब्लॉक कर दें.

ट्रूकॉलर ने Spam Statistics फीचर को जोड़ा

तीसरी बात ये है कि स्पैम कॉल एवं एसएमएस को ध्यान में रखकर ट्रूकॉलर ने अपने प्लेटफॉर्म पर Spam Statistics फीचर को जोड़ा है. इसके जरिए आप नाम एवं स्टैटिस्टिक्स को देखकर आप व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं. इसमें यह जानकारी शामिल है कि इस नंबर द्वारा कितनी स्पैम कॉल्स हाल में की गईं, आम तौर से ये कॉल किस वक्त आती है.

अगर आपके जरूरी फोन को कभी किसी साथियों और दोस्तों ने नजरंदाज किया है तो आप इसके लिए कॉल रीजन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आईओएस एवं एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यूजर्स हर कॉल से पहले एक कारण डाल सकते हैं या फिर पहले से निर्धारित किए गए कारणों में से एक चुन सकते हैं. इससे आपकी कॉल को उठाने की संभावनाएं खूब बढ़ जाती है.

Nepotism पर इन स्टार्स ने तोड़ी चुप्पी, एक ने कहा 'ये नहीं होता तो मेरा करियर नही होता'

https://youtu.be/EFWDxGGaC-0

ये भी पढ़ें: Whatsapp ने एड किए 2 नए फीचर्स, अब टाइमर सेट करने से गायब हो जाएंगे सारे मैसेजेस

Tags

Share this story