Tulip Wind Turbine: फ्री में बिजली पाना है तो फटाफट छत पर लगवा लें ये डिवाइस, जानें खासियत
Tulip Wind Turbine: तेजी से बढ़ रहे बिजली के बिल आम आदमी के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहा है. महीने का बजट बिगाड़ने के पीछे बिजली बिल एक अहम भूमिका निभाता है. गर्मी के मौसम में घरों और ऑफिसों में हैवी एयर कंडीशनर चलते हैं जिसकी वजह से बिल हजारों में हर महीने आता है. अब इस समस्या से निपटने के लिए एक समाधान आ गया है. इसका नाम टूलिप विंड टरबाइन है. ये छत में लगाया जाता है. इसकी मदद से पूरे घर में 24 घंटे फ्री में बिजली आएगी. आजकल लोग जनरेटर की मदद लेते हैं जो काफी तेज आवाज करता है और महंगे पेट्रोल-डीजल हर कोई नहीं इस्तेमाल कर सकता है.
ये एक विंड पावर जनरेटर है जो बिजली सप्लाई करता है. वन टाइम इन्वेस्टमेंट अगर आप बिजली में करना चाहते तो विंड पावर से बिजली बनाने का तरीका बहुत बढ़िया है. विंड पावर की बदौलत आप अपने घर की बिजली का बिल कम कर सकते हैं.
Tulip Wind Turbine की क्या है कीमत
600W/1000W टरबाइन को लगवाने की कीमत करीब 85,000 रूपए है और 5kw वाला टरबाइन लगवाने की कीमत करीब 3,45,000 रूपए है. ये एक बार इन्वेस्टमेंट होता है. फ्री में बिजली पाने का बहुत जबरदस्त तरीका है. ये ट्यूलिप टरबाइन काम करता रहता है. ऐसे में टरबाइन में लगे हुए जेनरेटर से बिजली बनने का सिलसिला जारी ही रहता है. ये महंगा जरूर है लेकिन इससे आप अपने घर में पावर सप्लाई जारी रख सकते हैं.
एक बार जब इससे बिजली बनने लगती है तो आप इसे बैटरी की मदद से या फिर डायरेक्ट अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये असल में ट्यूलिप जैसा नजर आता है इसी वजह से इसका नाम ट्यूलिप टरबाइन है. ये विंड पावर्ड टरबाइन है जो आप अपने घर की छत पर लगवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Twitter पर PM Modi को Elon Musk ने किया फॉलो, सिर्फ 194 लोगों को फॉलो करते हैं मस्क