Twitter ने यूज़र्स एकाउंट्स के लिए अब और अधिक बढ़ाई सुरक्षा, जोड़े नए फीचर्स
Twitter ने घाेषणा की है कि वाे यूजर्स के लिए Two factor authentication method के साथ सिक्याेरिटी कीज (Security key) का ऑप्शन देने जा रहा है.जिसका सीधा मतलब यह है कि यदि किसी के हाथ आपका Twitter पासवर्ड भी हाथ लग जाए तब भी वाे उसे ओपन नहीं कर पाएगा. मलतब यह है कि Twitter अपने यूजर्स की सिक्याेरिटी काे और ज़्यादा बढ़ा रहा है.
अब तक Twitter में साइन इन करने के लिए सिर्फ आपको पासवर्ड की जरूरत हाेती है. जिसके चलते यह भी आशंका बनी रहती थी कि यदि किसी के हाथ आपका पासवर्ड आ जाए ताे वह शायद इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है. यही वजह है कि Twitter ने Two factor authentication method के साथ सिक्याेरिटी की भी अपने यूजर्स के लिए लेकर आया है.
क्या हाेता है Two Factor Authentication
Twitter ने two factor authentication काे लेकर पूरी प्रक्रिया भी समझाई है. जिसमें सबसे पहले यह बताया कि two factor authentication आपके खाते काे सुरक्षित रखने की एक और सुरक्षा कवच की तरह है. जिसमें आपकाे लॉगिन करने के लिए पासवर्ड के साथ-साथ एक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर Twitter के द्वारा भेजे गए विशेष काेड की भी जरूरत हाेगी. इस काेड काे डालने के बाद ही आपका अकाउंट ओपन हाेगा.
ये भी पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनावों में Fake News से लड़ने के लिए ट्विटर ने जारी किए नए फीचर्स, जानें