सभी को ब्लू टिक देगा Twitter, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

 
सभी को ब्लू टिक देगा Twitter, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

ट्विटर ने वेरिफिकेशन एप्लिकेशन की प्रक्रिया को दोबारा लॉन्च किया है और इसके साथ ही वेरिफिकेशन के लिए आने वाले आवेदनों की समीक्षा के लिए नई प्रक्रिया की शुरुआत की है।. बतादें, ट्विटर की तरफ से इस प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाना वेरिफिकेशन के मामले में ज्यादा पारदर्शिता, विश्वसनीयता और स्पष्टता प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है.

How to get verified on Twitter?

अगले कुछ हफ्तों में यूजर्स को अकाउंट सेटिंग्स टैब में नई वैरीफिकेशन एप्लीकेशन का टैब दिखाई देने लगेगा. कैलीफोर्निया आधारित सेन फ्रांसिस्को की कंपनी ने कहा कि यह धीरे धीरे सबके लिए उपलब्ध होगा. इसका अर्थ यह है कि सभी प्रोफाइल्स में एकदम से यह ऑप्शन नहीं दिखाई देगा.

WhatsApp Group Join Now

ऑप्शन जब आपकी प्रोफाइल में दिखाई देने लगे तब आपको बताना होगा कि आप दी गई 6 योग्य श्रेणियों में आते हैं या नहीं, उसके बाद आपको अपनी पहचान का विवरण देना होगा जिसमें आपको सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र, अधिकारिक ईमेल पता या किसी वेबसाइट का लिंक, जिसमें ट्विटर अकाउंट का रेफरेंस दिया गया हो, देना होगा.

https://twitter.com/verified/status/1395400234952441862?s=20

एप्लीकेशन सब्मिट होने के बाद ट्विटर की ओर से ईमेल के द्वारा प्रत्युत्तर प्राप्त होगा. यह कुछ दिनों से लेकर कुछ सप्ताह तक का समय भी ले सकता है. यहां पर आपको ध्यान रखना होगा कि एक समय में बड़ीं संख्या में लोग नीले बैज के लिए आवेदन कर रहे होंगे जिससे इंतजार लम्बा हो सकता है. यदि आपका आवेदन मंजूर हो जाता है तो आपकी प्रोफाइल के सामने नीला बैज दिखाई देना शुरू हो जाएगा अन्यथा ट्विटर के निर्णय के बाद आप 30 दिन के बाद दोबारा से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

कौन योग्य हैं?

वेरिफिकेशन के लिए योग्यता हासिल करने के लिए आपको सूचीबद्ध छह श्रेणियों में से किसी एक मानदंड को पूरा करना होगा :

  • सरकार
  • कंपनियां, ब्रांड्स और संगठन
  • समाचार संगठन और पत्रकार
  • मनोरंजन
  • स्पोर्ट्स और गेमिंग
  • एक्टिविस्ट्स, आयोजक और अन्य प्रभावशाली शख्सियत

ये भी पढ़ें: Truecaller की कॉपी होगा Google का नया कॉलिंग ID फीचर, अब एंड्रॉयड यूजर भी कर सकेंगे इस्तेमाल

Tags

Share this story