Twitter Update: ट्विटर की इस खास सुविधा ने यूजर्स की कर दी बल्ले बल्ले, तुरंत जानें डिटेल और लें भरपूर मजा

Twitter Update: भारतीयों में ट्विटर के प्रति बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए, ट्विटर अब जनता की मांग पर नए फीचर्स भी एड करने जा रहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने कुछ देशों में एक विशेष फीचर शुरू किया है. Twitter ने बुधवार को यह फीचर लांच किया है, फिलहाल यह फीचर भारत, जापान और ब्राजील के यूजर्स ही उपयोग कर सकेंगे.
Twitter के मुताबिक इस फीचर में वॉइस मैसेज की सुविधा दी गई है. जिससे तहत यूजर्स अपनी आवाज रिकॉर्ड करके मैसेज भेजने के साथ-साथ ट्वीट कर सकते हैं. Twitter के मुताबिक वॉइस मैसेज में 140 सेकेंड का Audio नोट भेजा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.
Twitter पर ऐसे भेज सकेंगे वाइस मैसेज
- Voice मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले उस मैसेज बॉक्स में जाएं, जिसे आप संदेश भेजना चाहते हैं.
- राइट साइड में Voice आइकन दिखाई देगा, उस पर Tap करें
- Tap करते ही अपना मैसेज रिकॉर्ड करें और भेज दें
- वॉइस मैसेज भेजने से पहले आप इसे एक बार सुन भी सकते हैं

ट्विटर के लिए अहम है भारतीय बाजार
ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी का कहना है कि हमारे लिए भारतीय बाजार विशेष स्थान रखता है. यही कारण है कि भारत में हम अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहे हैं और यूजर्स के अनुभव से अपनी सेवा को बेहतर बनाने के बारे में सीख रहे हैं. मनीष माहेश्वरी ने बताया कि कंपनी वॉइस मैसेज लाने के लिए उत्साहित हैं. यह फीचर यूजर्स को नया अनुभव देगा.
ये भी पढ़े : ट्विटर का देसी विकल्प आया अब ‘KOO’ एप, भारतीयों में दिख रहा ज़बरदस्त क्रेज़