Uber दे रहा है Free में सवारी करने का मौका,ऐसे उठाएं तुरंत फायदा, फटाफट देखें डिटेल

  
Uber दे रहा है Free में सवारी करने का मौका,ऐसे उठाएं तुरंत फायदा, फटाफट देखें डिटेल

टैक्सी कंपनी Uber अपने विरोधियों को पछाड़ने के लिए अपने यूजर्स एक से एक बढ़कर एक ऑफर देती है लेकिन अबकी बार Uber ऐसा ऑफर लेकर आई है जिससे ग्राहकों की बल्ले बल्ले हो जाएगी . जी हां कंपनी अबकी बार अपने यूजर्स के लिए Free Uber Ride करने का भी मौका दे रही है. लेकिन उसके लिए हम एक ट्रिक बताने वाले हैं जिसका उपयोग करके आप ऊबर की इस सुविधा का आनंद के सकते हैं.

आपको बता दें जिससे यूजर्स को डिस्काउंट देने के लिए Uber ने Google Pay के साथ पार्टनरशिप की है. इसमें अगर आप Google Pay से Uber Ride की पेमेंट करते हैं तो आपको बंपर डिस्काउंट मिलेगा. Uber ऐसे यूजर्स को 50-100 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है.

ऑफर कब तक जारी रहेगा

ये ऑफर उन्हीं लोगों को मिलेगा जो Uber से राइड करेंगे और 2 ट्रिप की पेमेंट Google Pay से करेंगे. इसके बाद ट्रिप पूरी होने के बाद पेमेंट Google Pay से ही करनी होगी. Google Pay सलेक्ट करते ही राइड पर 50 रुपए की छूट लागू हो जाएगी. यानी अगर आप 50 रुपए तक की राइड करते हैं तो आपको ये ऑफर फ्री में भी मिल सकता है. ये Offer 31st August, 2022 तक जारी रहेगा

कैसे करें सेटिंग

Uber App को खोलकर इसके बाद Payment ऑप्शन में जाएं. Google Pay में Add Payment Method भी जोड़ दें. इसके बाद ये ऑफर 2 ट्रिप की Google Pay की पेमेंट करने पर खुद ही लागू हो जाएगा. साथ ही आपको डिस्काउंट भी मिलने लगेगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 53 रुपए की राइड बुक करनी होगी। इसके बाद आपकी किराए में 95% तक की भी छूट मिल सकती है.

ये भी पढ़ें : Google के सपोर्ट वाली Coocaa TV भारत में हुई लॉन्च, फिचर्स हैं ऐसे कि आपकी खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना, देखें डिटेल

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी