Upcoming Smartphone: OPPO ला रहा है Waterproof स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत?
Upcoming Smartphone: त्योहार के बीच OPPO अपने ग्राहकों के लिए वाटरप्रूफ स्मार्टफोन OPPO A57 लांच करने वाला है। बारिश में वाटरप्रूफ स्मार्टफोन ख़राब नहीं होगा। OPPO A57 स्मार्टफोन के फीचर लाजवाब हैं।
ये स्मार्टफोन दिखने में भी बहुत शानदार है।
OPPO हमेशा अपने नये फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस बार कंपनी 5G सपोर्ट के साथ OPPO A57 लांच करेगी जो 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके ऊपर का वर्जन OPPO A57S है जिसमें 128GB स्टोरेज मिलेगी। OPPO A57 की कीमत करीब 13,765 रुपये जबकि OPPO A57s की 128GB स्टोरेज की कीमत 16,209 रुपये होगी। इसमें MediaTek Helio G35 चिपसेट दिया है जो वर्चुअल रैम फीचर के जरिए बढ़ा सकते हैं।

OPPO A57 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का स्क्रीन दिया है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन है। इसमें 5,000 mAh की बैट्री है जो फास्ट चार्जिंग करती है। OPPO A57 में डुअल कैमरा है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस है।
इसे भी पढ़ें: Upcoming Smartphones: नया फोन खरीदने का है प्लान? तुरंत चेक कर लें इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट