Upcoming Smartphone: ये 4 धांसू स्मार्टफोन इस हफ्ते होंगे भारत में लॉन्च, जानिए इनके फीचर्स और कीमत
स्मार्टफोन कंपनियां वैसे तो हर हफ्ते कुछ न कुछ लॉन्च करती ही रहती हैं लेकिन यह हफ्ता टेक बाजार के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi, OnePlus, Samsung और POCO अपने नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं. इस हफ्ते 4 चार नए स्मार्टफोन, बाजार में एंट्री करने वाले हैं ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौनसी कंपनी किस प्राइस प्वॉइंट पर अपना स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. आइए नजर डालते हैं उन 4 स्मार्टफोन पर जो इस हफ्ते बाजार में लॉन्च होने वाले हैं.
OnePlus Nord 2
OnePlus अपना नया स्मार्टफोन Nord 2 लॉन्च करने वाला है इस स्मार्टफोन का काफी समय से सभी को इंतजार था लेकिन ये इंतजार अब खत्म होने वाला हैं क्योंकि कंपनी OnePlus Nord 2 को 22 जुलाई को लॉन्च करने वाली हैं.
OnePlus Nord 2 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, साथ ही यह स्मार्टफोन मीडीयाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. कीमत के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद की OnePlus Nord 2 की कीमत 30,000 रूपये के आस-पास रहने वाली हैं.
Redmi Note 10T
Redmi Note 10T को 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा हैं कि यह POCO M3 Pro 5G का रिब्रांड वेरिएंट होगा. Redmi Note 10T में 6.5 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले मिलेगा और 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह स्मार्टफोन मीडीयाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि Redmi का यह स्मार्टफोन 14,999 रूपये की कीमत के साथ लॉन्च होगा.
Samsung Galaxy M21 ( 2021 )
Samsung भी अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M21 ( 2021 ) लॉन्च करने वाली हैं, यह स्मार्टफोन Galaxy M21 का अपग्रेड होगा जिसे पिछले साल लॉन्च किया था. फीचर्स की बात करें तो Galaxy M21 ( 2021 ) में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, साथ ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा. स्मार्टफोन को 6000mAh की बैटरी और Android 11 आधारित One UI 3.1 के साथ लॉन्च किया जाएगा. Galaxy M21 ( 2021 ) की कीमत 13,000 रूपये के आस-पास रहने की उम्मीद हैं. यह स्मार्टफोन 21 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा.
POCO F3 GT
POCO F3 GT में 6.67 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा साथ ही 5065mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. बता दें यह एक गेमिंग स्मार्टफोन का रिब्रांड वेरिएंट होगा. फोन में मीडीयाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा. POCO F3 GT की कीमत 30,000 रूपये के आस-पास रहने की उम्मीद हैं. इस स्मार्टफोन को 23 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढें: बङी बैटरी और 13MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ OPPO A16 जानिए फीचर्स और कीमत