USHA Fan: भीषण गर्मी में राहत देने वाला ऊषा फैन आ गया है. कंपनी ने चिलचिलाती गर्मी में अपने कस्टमर्स को बढ़िया हवा देने वाले फैन लॉन्च किए हैं. इसकी एक शानदार सीरीज पेश की है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगी. यह ड्यूल-टोन कलर वैरिएंट्स में मिलते हैं, जिसमें वाइट, सीपिया ब्राउन, बीज, सिल्क ग्रे, ऑयस्टर वाइट, ब्लैक रेड और स्लेट ग्रे शामिल हैं. ओनियो सीरीज के पंखों को मुफ्त में आपके घरों में लगाया जाता है. इन पर दो साल तक फ्री होम सर्विस दी गई है और इसकी मोटर पर 2 साल की वारंटी भी मिलती है.
उपभोक्ता के लिये तैयार किये गये यह पंखे प्रति मिनट 230-240 क्यूबिक मीटर की रफ्तार से हवा देने का वादा करते हैं. यह पंखे चलते समय कोई शोर नहीं करते हैं. इसमें सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सेफ्टी वायर है. यह हाई टॉर्क, 100% कॉपर बीएलडीसी मोटर से लैस हैं, जो बिजली की बचत करने के साथ ही पंखों को टिकाउ और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के काबिल बनाती है.

USHA Fan की क्या है रेंज
पंखों की इस रेंज में लैमडा, फी, अपसिलान, पाए, कप्पा और रो शामिल हैं. इस सीरीज में कुल 54 सीलिंग पंखे पेश किए गए हैं और यह पिछले दशक में कंपनी के लिए सबसे बड़ा लॉन्च है. इसके साथ ही कंपनी ने नए आकर्षक रंगों और ट्रिम्स में स्ट्राइकर रेंज के 28 एसकेयू भी पेश किए हैं. प्रकृति से प्रेरित और टेक्नोलॉजी से संचालित, ओनियो सीरीज में सभी पंखे प्रीमियम और हाई क्लास वाले हैं.
ऊषा के पंखे हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. Onio Series ऐसी है जो हाल ही में लॉन्च हुई है और काफी ट्रेंड में भी है. गर्मियों में सबसे ज्यादा पंखे चलाए जाते हैं क्योंकि ये किफायती और कम बिजली खपत वाले होते हैं.
इसे भी पढ़ें: POCO C55: धमाकेदार एंट्री करते हुए 50MP कैमरे वाला पोको फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत