UTS App: IRCTC के इस ऐप की मदद से कर सकेंगे जनरल टिकट बुक, जानें क्या है प्रोसेस?

 
UTS App: IRCTC के इस ऐप की मदद से कर सकेंगे जनरल टिकट बुक, जानें क्या है प्रोसेस?

UTS App: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है.भारतीय रेलवे में रोजाना 23 मिलियन यात्री सफर करते हैं. और अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. ट्रेन में हर वर्ग के लोगों के क्लास बना रखा है. पिछले कुछ सालों से लोग रेलवे रिजर्वेशन करने के ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करने लगे हैं. आजकल बहुत कम लोग रेलवे स्टेशन की लाइनों में खड़े होकर टिकट बुकिंग कराते हैं.

UTS App से करें टिकट बुक

पहले रेलवे केवल आरक्षित टिकट की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking of Unreserved Railway Ticket) की सुविधा देता था लेकिन, अब यात्री अनारक्षित जनरल टिकट बुकिंग भी ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं. रेलवे ने UTS On Mobile लॉन्च किया है. तो चलिए हम आपको UTS On Mobile के जरिए जनरल टिकट बुकिंग के तरीके के बारे में बताते हैं-

WhatsApp Group Join Now
UTS App: IRCTC के इस ऐप की मदद से कर सकेंगे जनरल टिकट बुक, जानें क्या है प्रोसेस?
credit - pixabay

रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके दी जानकारी-

रेल मंत्रालय ने UTS mobile app के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करके बताया है कि अब यात्रियों को रेलवे की लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है. वह बिना किसी परेशानी के UTS mobile app अनारक्षित जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट बुक करा सकते हैं.

फ्री में करें डाउनलोड

मोबाइल ऐप UTS एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज वर्जन वाले स्मार्टफोन पर काम करता है और इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं टिकट की पेमेंट ऑनलाइन तरीके से ही की जा सकती है. रेलवे की ओर से दी जा रही इस सुविधा से अनारक्षित टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक की जा सकती है.

UTS App पर बुकिंग करने का तरीका-

UTS on Mobile के जरिए अनारक्षित जनरल टिकट की बुकिंग करने के लिए आप सबसे पहले GPS ऑन करने के लिए परमिशन लेनी होगी.

GPS ऑन करने के बाद आप अपने घर के पास के 10 किलोमीटर के दायरे में रेलवे टिकट की बुकिंग कर पाएंगे. 

इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और बाकी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी होगी.

फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा जिसे आप यहां फिल करें.

UTS on Mobile पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप जिस स्थान से टिकट बुक करना चाहते हैं उस स्टेशन को फिल करें.

इसके बाद गंतव्य स्थान को फिल कर दें.

इसके बाद टिकट की संख्या की जानकारी दर्ज करें.

इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट (Online Booking) करके आपकी टिकट बुकिंग हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: यात्रा करते समय फ्री में कितना सामान ले जा सकते हैं साथ, जानें नियम, वरना देना पड़ेगा जुर्माना

Tags

Share this story