VI का धांसू प्लान! मिलेगा डेली 3GB डेटा, 1 साल Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ...

 
VI का धांसू प्लान! मिलेगा डेली 3GB डेटा, 1 साल Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन और भी बहुत कुछ...

टेलीकॉम कंपनियों में बढ़ती स्पर्धा के बीच सभी कंपनियां ग्राहकों को रिझाने में लगी हुई है. वहीं Vi (Vodafone Idea) के नाम बदलने के साथ-साथ कंपनी ने अपनी स्ट्रेटजी और प्लान्स में भी काफी बदलाव किया है, जिसका फायदा कंपनी को ही हो रहा है. इसके अलावा, कंपनी कई प्लान्स में भी शानदार बेनेफिट्स प्रदान कर रही जिसका लाभ ग्राहकों को भी हो रहा है.

आज हम आपको वीआई के एक ऐसे ही प्रीपेड प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें न केवल ग्राहकों को ढेर सारा डाटा, कॉलिंग व एसएमएस की सुविधा प्राप्त होती है, बल्कि इसके जरिए ग्राहक ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं.

VI के 801 रूपये प्लान में अतिरिक्त बेनिफिट्स

Vi के इस प्लान की वैधता 84 दिन तक की है. इसमें ग्राहकों को डेली 3GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है. लेकिन केवल इतना ही नहीं बल्कि डेली 3 जीबी डाटा के अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा 48GB डाटा Free दिया जाता है. इस लिहाज से यह पैक यूज़र्स को कुल मिलाकर 300GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराता है. डाटा के अतिरिक्त, ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट और डेली 100 फ्री एमएसएम की सुविधा भी मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

ये तो रही डाटा, कॉलिंग व एसएमएस बेनेफिट्स की बात. इसके अलावा, इस प्लान में यूज़र्स को एक साल तक का Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होता है. डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स को लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, फिल्में, डिज़्नी+ फिल्में और स्टार टीवी शो आदि का एक्सेस प्राप्त होता है.

वीकेंड डाटा रोलओवर का मिलेगा लाभ

अब यदि वीआई के एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें 'बिंज ऑल नाइट' और 'वीकेंड डाटा रोलओवर' जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. जैसे कि सभी जानते हैं 'बिंज ऑल नाइट' में यूज़र्स को ऑलनाइट अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है, जिसमें वह रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, और वो डाटा उनके मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाता.

इसके अलावा, 'वीकेंड डाटा रोलओवर' बेनेफिट में टेलीकॉम कंपनी आपको सोमवार से शुक्रवार तक बचे हुए डाटा का इस्तेमाल करने की इज़ाजत देती है. जिसका मतलब यह है कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 3GB डाटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप शनिवार और रविवार को कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 97 रुपए में मिलेगा प्रतिदिन 2GB इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें यह ख़ास प्लान

Tags

Share this story